Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jodhpur News: जोधपुर से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आज से

Vande Bharat Superfast Special train

Vande Bharat Superfast Special train

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर-दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहली बार वंदे भारत सेमी हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। ट्रेन संख्या 04815 सोमवार को दोपहर 2:50 बजे जोधपुर से रवाना होकर रात 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी।


यह भी देखें


जयपुर के रास्ते संचालन

रेलवे द्वारा दिल्ली की ओर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए सोमवार से जोधपुर-दिल्ली स्टेशनों के बीच पहली बार वंदे भारत सेमी हाई स्पीड स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि नियमित ट्रेनों में जयपुर-दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यात्रियों के अतिरिक्त यातायात और उनकी सुविधा के मद्दनेजर ट्रेन 04815, जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट एकतरफा स्पेशल का जयपुर के रास्ते संचालन किया जा रहा है। डीआरएम ने बताया कि वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04815, जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार को जोधपुर से दोपहर 2.50 बजे रवान होकर उसी दिन रात्रि 11.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।


ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इकतरफा ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में जनरल टिकट और बिना किसी रिजर्वेशन के यात्रा नहीं की जा सकेगी। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु दो पॉवरकार सहित 16 कोच होंगे।


यह होगी समय सारणी
जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (इकतरफा) ट्रेन जोधपुर से दोपहर 2.50 बजे प्रस्थान करने के बाद मेड़ता रोड स्टेशन पर शाम 4 बजे आगमन व 4.03 बजे प्रस्थान, डेगाना 4.30 बजे आगमन और 4.32 प्रस्थान,जयपुर 7 बजे आगमन और 7.5 बजे प्रस्थान, गांधीनगर जयपुर 7.15 आगमन और 7.17 बजे प्रस्थान, अलवर रात्रि 8.57 बजे आगमन और 9 बजे प्रस्थान, गुड़गांव 10.50 बजे आगमन और 10.52 बजे प्रस्थान, दिल्ली कैंट 11.17 बजे आगमन और 11.20 बजे प्रस्थान कर रात्रि 11.55 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।


यह भी पढ़ें

  1. बॉर्डर एरिया में सवेरे 6 बजे तक एहतियातन ब्लैक आउट, प्रशासन ने अफवाहों से दूर रहने की अपील की
  2. प्रदेश में फिर बढ़ने लगी तपन, सर्वाधिक गर्म रहा बीकानेर, 15 मई से पड़ेगी भीषण गर्मी
Exit mobile version