Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather : प्रदेश में फिर बढ़ने लगी तपन, सर्वाधिक गर्म रहा बीकानेर, 15 मई से पड़ेगी भीषण गर्मी

Heat started increasing again

Heat started increasing again

जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीते एक सप्ताह से तापमान में कुछ राहत मिली थी लेकिन अब पारे का मिजाज फिर से बिगड़ने लगा है। सीमावर्ती जिलों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सीमावर्ती जिले बीकानेर में दर्ज हुआ।


यह भी देखें


भीषण गर्मी का दौर शुरू

प्रदेश में फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 मई से प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू होगा, जिसके चलते अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंचेगा और हीट वेव्स चलेंगी। खासतौर पर इसका सबसे ज्यादा असर सीमावर्ती जिलों में नजर आएगा। राजस्थान में मई की शुरुआत में पाकिस्तान से सटे बाड़मेर, जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया। यहां अधिकतम पारा 47 डिग्री तक जा पहुंचा था लेकिन इसके बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में तेज गिरावट आई लेकिन अब पारे की तपिश एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 42.3 डिग्री दर्ज किया गया।


15 के आसपास तापमान तेजी से बढ़ेगा
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन प्रदेश में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जिससे एक बार फिर तापमान में कुछ राहत मिल सकती है। पूर्वी राजस्थान में 13 व 14 मई को अधिकांश स्थानों में आंधी व बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। वहीं 15 के आसपास तापमान में तेजी से इजाफा होगा। अधिकतम पारे में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने के आसार हैं।


यह भी पढ़ें

  1. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के बड़े दावों की विक्रम मिस्री और कर्नल शोफिया ने खोली पोल
  2. राजस्थान के इन 15 बांधों की बढ़ाई सुरक्षा, सबसे ज्यादा फोकस पर राणा प्रताप सागर बांध
Exit mobile version