Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News: पुलिस कमिश्नरेट में अस्थाई कन्ट्रोल रूम ‘जयहिन्द नियन्त्रण कक्ष’ स्थापित, हेल्पलाइन नंबर जारी किए

Police Control Room

Police Control Room

जयपुर। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने पुलिस आयुक्तालय जयपुर में अस्थाई कन्ट्रोल रूम जयहिन्द नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया है। आमजन कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो द्वारा आतंकवादी घटना से संबंधित सूचना या अन्य जानकारी यहां दे सकते हैं।


यह भी देखें


जयहिन्द नियन्त्रण कक्ष स्थापित

सीमा पर चल रही वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस आयुक्तालय जयपुर में पुलिस नियन्त्रण कक्ष एवं अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर अस्थाई कन्ट्रोल रूम जयहिन्द नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने इस संबंध में जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि आमजन कॉल, मैसेज, फोटो, वीडियो द्वारा आतंकवादी घटना से संबंधित सूचना या अन्य जानकारी या अफवाहों को इस हेल्पलाइन बेसिक नंबर 0141-2366683 एवं व्हाट्सएप नंबर 9530422612 पर भिजवा सकते हैं।


हेल्पलाइन नंबर 247 काम करेगा यह नियंत्रण कक्ष

पुलिस प्रशासन, अग्निशमन एवं चिकित्सीय व्यवस्थाओं के मध्य समन्वय का कार्य 247 करेगा तथा हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली कॉल्स पर प्रभावी कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करेगा। गौरतलब है कि वर्तमान परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में अफवाहों का बाजार गर्म है और सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज आ रहे हैं।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान के 4 जिलों में उपचुनाव स्थगित, अब वन्यजीव गणना 11 जून होगी
  2.  बॉर्डर पर तनाव के बीच जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी, ATS ने संभाला मोर्चा
Exit mobile version