Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

India-PAK Conflict: राजस्थान के 4 जिलों में उपचुनाव स्थगित, अब वन्यजीव गणना 11 जून होगी

cm bhajanlal sharma

cm bhajanlal sharma

जयपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव का असर अब वन विभाग की गतिविधियों पर भी नजर आने लगा है। इसी के चलते प्रदेशभर में 12 मई को प्रस्तावित वन्यजीव गणना को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब यह गणना अब 11 जून को होगी। वहीं, बॉर्डर से सटे चार जिलों में पंचायत राज के उपचुनाव को स्थगित कर दिया।


यह भी देखें


वन्यजीव गणना 11 जून को

वन अधिकारियों के अनुसार, प्रदेश के वन क्षेत्रों में 12 मई को वैशाख पूर्णिमा पर वॉटर हॉल पद्धति से बाघ, तेंदुआ, सियार समेत अन्य वन्यजीवों की 24 घंटे तक गणना की जानी थी। यह प्रक्रिया सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 8 बजे तक चलती, लेकिन अब यह स्थगित कर दी गई है।


सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को राज्य मंत्रिपरिषद् की बैठक बुलाकर प्रशाासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रभारी सचिवों को अपने क्षेत्रों में निरन्तर सम्पर्क बनाए रखने और आवश्यकता के अनुरूप जरूरी संसाधनों की उपलब्धता एवं व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि आमजन सोशल मीडिया पर चलने वाले भ्रामक और अफवाह फैलाने वाली खबरों का प्रसार करने से बचें और सरकार की ओर से जारी अधिकृत सूचनाओं पर ही विश्वास करें। सीएम सर्वदलीय बैठक भी बुलाएंगे।


खाद्यान्न, दवाइयों सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता।
सीमावर्ती जिलों में अधिक भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाए। ब्लैकआउट को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एजेंसिंयों को समन्वय के साथ कार्य करें। रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं और रक्तदान करने वाले नियमित डोनरों को भी सक्रिय किया जाए।


यह भी पढ़ें

  1. बॉर्डर पर तनाव के बीच जयपुर मेट्रो को बम से उड़ाने की धमकी, ATS ने संभाला मोर्चा
  2. भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, जरूरत पड़ने पर खाली होंगे इलाके; आज होगी सर्वदलीय बैठक
Exit mobile version