Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Good News : बालोतरा नगर विकास न्यास का गठन, UDH ने जारी की अधिसूचना, अब विकास को लगेंगे पंख

Balotara Nagar Vikas Nyas

Balotara Nagar Vikas Nyas

जयपुर। राजस्थान सरकार ने बालोतरा नगर विकास न्यास (यूआईटी) का गठन कर दिया है। यूआईटी के परिधि क्षेत्र में बालोतरा शहर के अलावा 120 गांव को शामिल किया गया है। पचपदरा रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल जोन होने के कारण सुनियोजित विकास के लिए बजट में इसकी घोषणा की गई थी। अब यूआईटी ही पट्टे जारी करने से लेकर भूउपयोग परिवर्तन, सड़क नेटवर्क सहित अन्य कार्य करेगी।


यह भी देखें


जिला कलक्टर को दी बोर्ड चेयरमैन की जिम्मेदारी

यूआईटी बोर्ड चेयरमैन की जिम्मेदारी जिला कलक्टर को दी गई है और छह सदस्य होंगे। इसमें पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, विद्युत वितरण निगम से एक-एक अधिकारी, यूनिसिपल काउंसिल चेयरमैन, वरिष्ठ नगर नियोजक व यूआईटी सचिव को शामिल किया गया है। सरकार यूआईटी के लिए अलग से पद सृजित कर रही है।


ये शामिल
सिटी- बालोतरा शहर (राजस्व ग्राम बालोतरा, बोलतरा एनपीआर, शनिधाम जेरला, आवासन मंडल माजीवाला, माजीसा नगर जसोल, जसवंतसिंह नगर)। टाउन- जसोल (राजस्व ग्राम जसोल व तेमावास)। तहसील- पचपदरा, कल्याणपुर, पटौदी।


यह भी पढ़ें

  1. RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे जयपुर, पुष्कर में विवाह समारोह में होंगे शामिल
  2. अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या हजार पार, पश्चिम बंगाल से होगी वतन वापसी
Exit mobile version