Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rashtriya Swayamsevak Sangh: RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे जयपुर, पुष्कर में विवाह समारोह में होंगे शामिल

RSS Chief Mohan Bhagwat

RSS Chief Mohan Bhagwat

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार शाम जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम व अन्य स्वयंसेवकों ने उनका अभिनंदन किया। भागवत एयरपोर्ट से सीधे भारती भवन पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। इस दौरान स्वयंसेवकों से अनौपचारिक चर्चा भी की।


यह भी देखें


12 स्थानों पर लगेगा प्रशिक्षण वर्ग

बताया जा रहा है कि शनिवार को सीकर रोड स्थित एक आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां उनका वैदिक मंत्रोच्चार से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद भागवत सड़क मार्ग से पुष्कर भी जा सकते हैं। वहां एक विवाह समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन जयपुर पहुंचकर आगे के लिए रवाना हो जाएंगे। भागवत प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने भी आएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राजस्थान में प्रशिक्षण वर्ग 17 मई से 12 स्थानों पर होगा। इन वर्गों में विभिन्न आयु वर्ग के चार हजार से अधिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेंगे। सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित अखिल भारतीय और क्षेत्र के अधिकारियों का भी मार्गदर्शन स्वयंसेवकों को मिलेगा।


विविध प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे
आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र संघचालक रमेशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि संघ शिक्षा वर्ग में स्वयंसवेक साधना, स्व-अनुशासन, त्यागपूर्ण जीवन, सामूहिक जीवन के सामंजस्य को सीखते हुए विविध प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शारीरिक, सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा और पानी की बचत को व्यवहार का हिस्सा बनाया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1.  पान मसाला-ज़र्दा इकाइयों पर 1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर पांच दिन चली रेड
  2. राजस्थान में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या हजार पार, पश्चिम बंगाल से होगी वतन वापसी
Exit mobile version