Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

US Vice President JD Vance: पधारो जी पावणा…! आज रात जयपुर पहुंचेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, शादी समारोह में होंगे शामिल

US Vice President JD Vance

US Vice President JD Vance

जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज भारत आ गए हैं। सुबह 10 बजे उनका विशेष विमान दिल्ली के पालमपुर हवाई अड्डे पर लैंड किया। दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वे रात 9:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एनएसए अजीत डोभाल से उनकी मुलाकात होगी। इसके बाद रात 9 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे, लगभग 9:30 बजे उनका विमान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़ी हस्तियां उनका स्वागत करेंगी। एयरपोर्ट से वेंस सीधे रामबाग पैलेस होटल पहुंचेंगे, जहां उनके ठहरने का इंतजाम हुआ है। इसके बाद वे यहां होटल में एक शादी समारोह में शामिल होंगे।


यह भी देखें


22 अप्रैल को जयपुर भ्रमण

22 अप्रैल को वेंस जयपुर भ्रमण पर निकलेंगे। सुबह 9 बजे वे आमेर का किला देखने जाएंगे। सुरक्षा इंतजामों के चलते आमेर का किला आम लोगों के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया है। दोपहर 3 बजे वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को राज्यपाल हरिभाऊ वागड़े और सीएम भजनलाल शर्मा से उनकी मुलाकात होगी।


23 अप्रैल को आगरा विजिट
अमेरिकी उपराष्ट्रपति 23 अप्रैल की सुबह जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे। यहां वे ताजमहल देखेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे फिर से जयपुर पहुंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे वे अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी होंगे। मौजूदा एनडीए सरकार में यह पहली बार है, जब किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का दौरा हो रहा है, इसलिए इसे काफी अहम माना जा रहा है।


पीएम से भी कड़ी होगी वेंस की सुरक्षा
वेंस की सुरक्षा तीन घेरों में की जा रही है। सबसे इनर रिंग में अमेरिकी सुरक्षा टीम रहेगी। इसके बाद आउटर रिंग में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी। उनकी सुरक्षा में 7 आईपीएस, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, 300 एसआई और 21 हजार कांस्टेबलों को फील्ड में तैनात किया गया है।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में 7000 मनरेगा कार्मिकों को 6 माह से नहीं मिला वेतन, जानिए क्यों अटका है भुगतान?
  2.  अजमेर दरगाह मामले में आज सिविल कोर्ट में होने वाली सुनवाई टली, अगली तारीख 31 मई
Exit mobile version