Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Tejaji Temple in Jaipur: जयपुर में तेजाजी की मूर्ति तोड़े जाने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, SP ने प्रदर्शनारियों को दी ये चेतावनी

Tejaji Temple in Jaipur

Tejaji Temple in Jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर के सीएम भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र में वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद बवाल मचा गया है। हजारों लोगों सड़कों पर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध जताया। बता दें, शुक्रवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने के विरोध में शनिवार सुबह सैकड़ों श्रद्धालु और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।


यह भी देखें


सांसद हनुमान बेनीवाल की सख्त चेतावनी

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगाया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की जानकारी संज्ञान में आई, मैंने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मूर्ति को तोड़ने वाले बदमाशों का शीघ्रता से पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की है, असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत करना जन -आस्था के साथ खिलवाड़ है, लाखों -करोड़ों लोगों की आस्था तेजाजी में है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने बताया कि यह तेजाजी का मंदरि वर्षों पुराना स्थान है, इसकी आस्था हिंदू समाज के लाखों लोगों में है। यहां हर साल मेला भरता है। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने तेजाजी की मूर्ति को खंडित किया है। इससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है, इसलिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया है। जब तक पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलता, लोग सड़कों पर रहेंगे। हमने इसके लिए पुलिस प्रशासन को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, वहीं पुलिस ने भी 12 घंटे का समय दिया है।


पुलिस खंगाल रही है आसपास के CCTV फुटेज
बताते चले कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जयपुर पुलिस ने कहा कि हम मंदिर में लगे CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने धरनास्थल पहुंचकर लोगों से समझाइश की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी यह कृत्य सोच-समझकर किया है या फिर असमाजिक तत्वों ने ऐसा किया है, उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। एसपी ने हंगामा कर रहे लोगों से कहा कि सबसे पहले आप धरनास्थल से हटो, जिससे हम आरोपियों को पकड़ने में पूरा ध्यान फोकस कर सकें। साथ ही लोगों की मांग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही तेजाजी की ऐसी ही प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।


शहर में बढ़ा तनाव, सांगानेर में बाजार बंद
घटना के विरोध में सांगानेर क्षेत्र में कई संगठनों ने प्रदर्शन किया और प्रताप नगर सेक्टर-3 के बाजार भी बंद कर दिए गए। पिंजरापोल गौशाला के सामने से और सांगानेर पुलिया के नीचे से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन लगातार प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहा है।


यह भी पढ़ें

  1. CM की सुरक्षा में ‘शहीद’ को मिला सम्मान, परिजनों को मिली 2.17 करोड़ की सहायता राशि
  2. भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अब जयपुर, जोधपुर और कोटा में एक-एक नगर निगम
Exit mobile version