Rajasthan News : प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे को लेकर तैयारियों में आई तेजी, प्रशासन ने एसपीजी के साथ बैठक की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर कल प्रशासन और एसपीजी के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। जिस जेईसीसी सेंटर पर कार्यक्रम का उद्घाटन होना है, उसे एसपीजी टेकओवर कर चुकी है। सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से एक घंटा पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे। निवेश समिट में हिस्सा लेने के लिए कई केंद्रीय मंत्री भी जयपुर पहुंच सकते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं।

जयपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट (Rising Rajasthan Global Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन और एसपीजी के अधिकारियों की बैठक हुई। गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमवार को समिट का उद्घाटन करने जयपुर पहुंचने वाले हैं।
यह भी देखें
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 9 दिसंबर को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे। पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर कल प्रशासन और एसपीजी के अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। जिस जेईसीसी सेंटर पर कार्यक्रम का उद्घाटन (Inauguration of the program at JECC Center) होना है, उसे एसपीजी टेकओवर कर चुकी है। सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से एक घंटा पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
कई केंद्रीय मंत्री भी आ सकते हैं
निवेश समिट में हिस्सा लेने के लिए कई केंद्रीय मंत्री भी जयपुर पहुंच सकते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत (Union Minister Prahlad Joshi, Union Coal Minister G. Kishan Reddy and Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat) भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं।
अब तक हुए 20 लाख करोड़ के एमओयू
निवेश समिट के लिए सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू होने का दावा किया है। यह समिट 9 से 11 दिसंबर तक जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित किया जा रहा है। समिट की तैयारियों के लिए जयपुर की सड़कों की सफाई पर खास ध्यान दिया जा रहा है। फ्लाईओवर से लेकर डिवाइडर तक रंग-रोगन किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- तूफानी रफ्तार…बदलेगा सफर का अंदाज, जयपुर से दिल्ली पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 50 मिनट
- शिव मंदिर होने के दावे के बाद ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स 2 जनवरी से
Mahendra Mangal