Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को काम, आखिर क्यों जेम पोर्टल के माध्यम से भी टेंडरों में हो रही है हेरा फ़ेरी?

Government bodies

Government bodies

लखनऊ। सरकारी संस्थाओं में टेंडर प्रणाली को भेल ही ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे। संबंधित टेंडरों पर Gem पोर्टल के माध्यम से निविदाओं के लिए फर्मों से जो उल्लेख मांगे जाते हैं उनके ही आधार पर फर्मों को टेंडर प्रक्रिया से हो कर गुज़रना पड़ता है। विभागों में टेंडरों पर जेम पोर्टल के माध्यम से ही कार्यादेश जारी किया जाता है।



नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतों को काम

अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि इसमें भी पारदर्शिता, गोपनीयता को ताक ओर रखकर अपने चहेतों को काम दिया जाता है। जिससे कि शासन प्रशासन की किरकिरी हो रही है। लगातार ऐसे मामले संज्ञान में आते हैं की अपने चहेतों के लिए “Pick & choose” पॉलिसी को अपनाकर दूसरे फर्मों को या तो अनदेखा कर दिया जाता है या फिर उनके डाक्यूमेंट्स में कुछ न कुछ कमियाँ दिखा दी जाती है। अनियमितताओं पर लगातार शिकायतों के बावजूद इस ओर या तो ध्यान नही दिया जाता है या फ़िर मामले को दबा दिया जाता है।


जेम पर पंजीकरण
GeM पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए, कृपया सुनिश्चित करें कि आप एक अधिकृत व्यक्ति (संगठन के निदेशक या प्रमुख व्यक्ति/मालिक) हैं। आपके संगठन की पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दी गई जानकारी भी उपलब्ध होनी चाहिए.


जेम पोर्टल में कौन रजिस्टर कर सकता है?
GeM पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए, कृपया सुनिश्चित करें कि आप एक अधिकृत व्यक्ति (संगठन के निदेशक या प्रमुख व्यक्ति/मालिक) हैं। आपके संगठन की पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दी गई जानकारी भी उपलब्ध होनी चाहिए।


जेम पोर्टल पर टेंडर कैसे मिलता है?
GeM Portal पर पंजीकरण करें: सुनिश्चित करें कि आपके पास GeM Portal पर पंजीकृत खाता है। प्रासंगिक टेंडर चुनें: ऐसे टेंडरों की पहचान करें जो आपके व्यापार प्रस्तावों से मेल खाते हों। अपनी बोली जमा करें: टेंडर दस्तावेज़ में दिए गए सबमिशन दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय सीमा से पहले अपनी बोली जमा करें।


ट्रांसफर, पोस्टिंग में भी चल रहा है बड़ा खेल
मानकों के विपरीत ट्रांसफर पोस्टिंग में भी लगतार ये आरोप लगते रहे हैं कि यहाँ भी मलाईदार जिलों में उन अधिकारियों की पोस्टिंग होती है जो कि ख़ास होते हैं या फ़िर वो उन चीजों को पूरा करते हैं जिसकी डिमांड की जाती है। वरिष्ठता क्रम के आधार पर होने वाली नियुक्तियां या फ़िर पोस्टिंग पर अक्सर ही “pick & choose” प्रणाली भारी पड़ जाती है।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच अहम मुकाबला 19 को जयपुर में, प्रैक्टिस सेशन ऑन मोड में
  2. जयपुर आएंगे अमरीकी उपराष्ट्रपति वेंस, आगरा भी घूमने जाएंगे; पीएम मोदी भी आ सकते हैं जयपुर
Exit mobile version