Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

REET Result 2024 : राजस्थान रीट परीक्षा का परिणाम घोषित, 6.36 लाख अभ्यर्थी हुए पास

REET Exam 2025

REET Exam 2025

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा आधिकारिक तौर पर परिणाम जारी किया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी ऑनलाइन जुड़े। इस परीक्षा में शामिल हुए लगभग 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।


यह भी देखें


दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत पास

दरअसल, इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त किया जाता है, जो अब आजीवन वैध रहेगा। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 26 और 27 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थी पंजीकृत थे इनमें से लेवल-1 की परीक्षा में में 3 लाख 46 हजार 625 और लेवल-2 परीक्षा में 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी शामिल हुए। लेवल 1 में 195847, लेवल 2 में 393124 उर्तीण हुए। लेवल 1 में 632.33 और लेवल 2 में 44.69 तथा दोनों लेवल में 50.77 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की।


मार्च में जारी हुई थी आंसर-की
बताते चलें कि परिणाम की घोषणा से पहले, बोर्ड ने 25 मार्च 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर 31 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम आंसर की के आधार पर परिणाम तैयार किया गया। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी, जबकि SC/ST/OBC/EWS वर्ग के लिए 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं। अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में उपलब्ध है, जिसमें अभ्यर्थी के अंक, श्रेणी और कुल प्राप्तांक जैसी जानकारी शामिल है। बोर्ड ने सलाह दी है कि अभ्यर्थी भविष्य के लिए अपने स्कोरकार्ड की प्रति सुरक्षित रखें।


यह पात्रता नौकरी की गारंटी नहीं

रीट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा (REET Main) में आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, यह पात्रता नौकरी की गारंटी नहीं है, क्योंकि अंतिम चयन रिक्तियों और चयन प्रक्रिया पर निर्भर करेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।


यह भी पढ़ें

  1. एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल, अलर्ट पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता
  2. हाईकोर्ट ने आरक्षण को सही माना,राजस्थान के 70 हजार कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
Exit mobile version