Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

RBSE 2025 Result: आरबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे इसी माह, बोर्ड बनाएगा नया रिकॉर्ड

Class 10th and 12th Result

Class 10th and 12th Result

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम मई माह में ही जारी करने की तैयारी में जुटा है। बोर्ड का प्रयास है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार परिणाम जल्दी घोषित किए जाएं। यह पहला अवसर होगा, जब बोर्ड मई माह में ही दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी कर सकता है, जिससे विद्यार्थियों को आगे की योजना बनाने में आसानी होगी।


यह भी देखें


डेट लाइन से पहले ही नतीजे जारी करने की योजना

गौरतलब है कि राज्यभर के कुल 19 लाख 39,645 विद्यार्थियों ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था, इनमें कक्षा 10 के 10 लाख 62,341 छात्र-छात्राएं तथा 12वीं के 8 लाख 66,270 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब सभी की निगाहें इसके परिणामों पर टिकी हैं। लाखों विद्यार्थी और उनके अभिभावक बेसब्री से रिजल्ट की प्रतीक्षा में हैं। पिछले वर्ष बोर्ड ने 12वीं कक्षा के तीनों संकायों विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम 20 मई को एक साथ घोषित किया था। वहीं 10वीं का परिणाम 29 मई को जारी हुआ था। इस बार बोर्ड ने इस डेट लाइन से पहले ही नतीजे जारी करने की योजना बनाई है। यदि ऐसा होता है तो यह एक नया कीर्तिमान होगा। पहले के वर्षों में 10वीं का परिणाम सामान्यतः जून महीने में आता था लेकिन अब बोर्ड इस परंपरा को तोड़ते हुए समय से पहले नतीजे जारी करने की दिशा में काम कर रहा है।


मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो चुका है और तकनीकी प्रक्रियाएं अंतिम चरण में हैं। बोर्ड का उद्देश्य है कि परिणामों को समय पर, पारदर्शी और त्रुटिरहित रूप से जारी किया जाए ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बोर्ड की इस पहल से न केवल छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, बल्कि करियर योजना बनाने में भी मदद मिलेगी। बोर्ड की यह तैयारी साफ संकेत देती है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में समयबद्धता और कुशल प्रबंधन की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ा रहा है।


यह भी पढ़ें

  1. शेखावाटी में बिछेगी 84.03 किमी नई रेल लाइन, खाटूश्यामजी, जीणमाता व सालासर बालाजी के भक्तों के लिए खुशखबरी
  2. एसीजेएम कोर्ट से विधायक कंवरलाल मीणा का गिरफ्तारी वारंट जारी, 14 तक सरेंडर के आदेश
Exit mobile version