Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajsamand News: रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी ने किये श्रीनाथजी के दर्शन

Reliance Jio chairman

Reliance Jio chairman

नाथद्वारा। रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी नाथद्वारा पहुंचे और श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए। दर्शन के उपरांत तिलकायत पुत्र युवाचार्य विशाल बावा ने मोतीमहल में उनका रजाई और उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया तथा प्रसाद भेंट किया।


यह भी देखें

प्रभु श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए
रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी गुरुवार दोपहर बाद नाथद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद तिलकायत पुत्र युवाचार्य विशाल बावा ने मोतीमहल में आकाश अंबानी को रजाई और उपरना ओढ़ाकर उनका स्वागत किया तथा उन्हें प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर आकाश अंबानी ने युवाचार्य विशाल बावा से आशीर्वाद लिया और श्रीनाथजी मंदिर में यमुना दशमी के दिन की सेवा प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
दर्शन के बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए। आकाश अंबानी के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा तक के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित और तिलकायत सलाहकार अंजन शाह ने उनकी अगवानी की।


यह भी पढ़ें

  1. 22 अप्रैल का बदला हमने 22 मिनट में लिया… पहलगाम हमले के एक महीने के बाद बोले PM मोदी
  2.  राजस्थान में बिजली की जबरदस्त डिमांड, कमी पूरा करेगा ये पावर प्लांट
Exit mobile version