Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

राजकुमार रोत का पत्थरबाजों से कनेक्शन ?

stone pelters

stone pelters

अरथूना। 22 अगस्त की रात अरथूना निवासी महेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ रात क़ो घर आ रहा था तब पत्थरबाजों नें उसके ऊपर हमला कर दिया था। जिस हमले में महेंद्र और उसकी पत्नी दोनों घायल हो गए थे। हालांकि तब महेंद्र ने इसकी सूचना अरथूना पुलिस को दिया जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित करके 22 अगस्त की रात अरथूना के टोरी के पास हुई पत्थरबाजी मे लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले में अरथूना पुलिस नें दो नाबालिग सहित 6 लोगों को भी डिटेन किया है।

यह भी देखें

दरअसल अरथूना पुलिस ने प्रेस नोट में बताया है की पत्थरबाज, स्थानीय सांसद राजकुमार रोत के कार्यक्रम में शामिल हुए और शराब पीकर पत्थरबाजी व लूट को अंजाम देने का खतरनाक मंसूबा बनाया।

खबर अपडेट किया जा रहा है….

Exit mobile version