Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather: 22 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम…जयपुर सहित 10 जिलों में हो सकती है बारिश

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather

जयपुर। राजस्थान में 22 जनवरी को फिर से मौसम बदलेगा। नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के 10 जिलों में बारिश हो सकती है। राजस्थान में उत्तरी हवाओं के थमने से सर्दी में राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 जनवरी तक प्रदेश में सर्दी से राहत रहेगी। लेकिन एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 जनवरी को प्रदेश में फिर से मौसम बदलेगा। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के करीब 10 जिलों में इसका प्रभाव रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बरसात और बूंदाबांदी हो सकती है।


यह भी देखें


कड़ाके की सर्दी से राहत

बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है। राजधानी जयपुर, टोंक, चूरू, जोधपुर, फलौदी, सीकर और अजमेर में दिन का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से उपर रहा। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो राज्य में डूंगरपुर और बाड़मेर सबसे गर्म इलाके रहे। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया।


न्यूनतम तापमान में भी कमी
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, राज्य में 21 जनवरी तक यही स्थिति बनी रह सकती है। लेकिन इसके बाद फिर से मौसम बदलेगा। बारिश के प्रभाव से निम्नतम न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम के हाल की बात करें तो गंगानगर और हनुमानगढ़ के एरिया में दिन में भी हल्का कोहरा और आसमान में हल्के बादल रहे। कल दिन सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में कल (रविवार) अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 28.1, जालोर में 28.9, जोधपुर और नागौर में 27.6, चूरू में 26.6, बारां में 26.4, सीकर के फतेहपुर में 27.3 और जैसलमेर में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


यह भी पढ़ें

  1. समरावता प्रकरण: जेल में बंद नरेश मीणा के लिए आंदोलन तेज, कांग्रेस नेता गुंजल बोले ‘न्याय नहीं तो रण होगा’
  2. शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर मदन दिलावर ने की बड़ी घोषणा, बताया कब होंगे तबादले?
Exit mobile version