Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather Update: प्रदेश के 21 शहरों में आज आंधी, बारिश की चेतावनी, अगले 4 दिनों तक जारी रहेगा दौर

rain alert issued

rain alert issued

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें सर्वाधिक वर्षा डूंगरपुर में 121 एमएम हुई। इसके अलावा उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जोधपुर तथा बाड़मेर में भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा रिकॉर्ड हुई है। आंधी और बारिश का यह दौर अगले 3 से 4 दिन और चलेगा। इसके बाद तापमान में इजाफा होगा।


यह भी देखें


इस सप्ताह हीट वेव से राहत

मौसम में आए इस बदलाव के असर से प्रदेश में हीट वेव से राहत मिली है। प्रदेश का अधिकतम पारा जहां 47 डिग्री को छू गया था, वहीं पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसमें सर्वाधिक तापमान गंगानगर में रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के कई जिलों में तापमान का स्तर सामान्य से 2 से 11 डिग्री तक नीचे चला गया है। हवा में आर्द्रता का स्तर 40 से 90 प्रतिशत तक हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 12 से 13 मई तक प्रदश में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री तक का इजाफा होगा।


आज यहां चेतावनी
मौसम विभाग ने आज अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली में आंधी के साथ बारिश की भी चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें

  1. आज जारी होगा राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट, फरवरी में हुआ था एग्जाम
  2. ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में आज फिर गरजेंगे लड़ाकू विमान
Exit mobile version