Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather Update: भट्टी सा तप रहा है राजस्थान, 10 शहरों में हीट वेव्स अलर्ट, पिलानी में पारा 46.4

Heatwave Alert

Heatwave Alert

जयपुर। राजस्थान में लगातार दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक रहा। वहीं राजधानी जयपुर भी प्रदेश के सबसे गर्म इलाकों में शामिल हो गया है। यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पास पहुंच गया है। प्रदेश में पिलानी सबसे गर्म रहा।


यह भी देखें


अगले 4 से 5 दिन जबरदस्त हीट वेव्स

प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में हीट वेव्स का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में पिलानी सबसे गर्म शहर रहा। यहां लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक रहा। वहीं 5 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इनमें वनस्थली में 45.1 डिग्री, पिलानी में 46.4 डिग्री, बीकानेर में 45.1, चूरू में 46 और गंगानगर में 46 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। वहीं कुल 10 शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक रहा। इनमें राजधानी जयपुर में तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन जबरदस्त हीट वेव्स चलेंगी। गर्म इलाकों में एहतियातन प्रशासन की तरफ से शहर की सड़कों पर छिड़काव करवाया जा रहा है।


25 मई तक आंधी और बारिश का दौर
रात्रि के समय भी कई जिलों में पारा 30 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान चूरू में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जयपुर में रात्रि के समय इस सीजन का सर्वाधिक तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र जोधपुर तथा बीकानेर में धूल भरी हवाएं चलेंगी, तथा 20 व 21 मई को यहां मेघगर्जन के साथ बूंदा-बांदी भी हो सकती है। वहीं भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में 25 मई तक आंधी और बारिश का दौर चलेगा। सीमावर्ती जिलों में पारा 45 से 46 डिग्री के आसपास रह सकता है।


यह भी पढ़ें

  1. भजनलाल सरकार ने सैनिकों और वीरांगनाओं को दी बड़ी सौगात; यहां मिलेगी विशेष छूट
  2. राजस्थान में बिजली दरें बढ़ाने के लिए विद्युत निगमों की सिफारिश, पर आईं आपत्तियां, जानें मामला
Exit mobile version