Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather Today: भीषण गर्मी से हालत पस्त, बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर, पारा 47 डिग्री के पास

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update

जयपुर। प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है। गर्मी का आलम यह है कि बीते 24 घंटों में बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर रहा, यहां पारा 46.4 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन और रात दोनों समय हीट वेव चल रही है।


यह भी देखें


25 शहरों में जबरदस्त हीट वेव की चेतावनी

सूर्य नारायण भगवान ने राजस्थान के पारे को उबाल पर ला दिया है। राजस्थान के 41 शहरों में पारा 41 से 47 डिग्री के बीच है। मंगलवार को 19 जिले हीटवेव की चपेट में रहे, इनमें से 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ। वहीं आज बुधवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 शहरों में जबरदस्त हीट वेव की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अधिकतम पारा सामान्य से 5 से 8 डिग्री तक अधिक चल रहा है। जैसलमेर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, चूरू और बीकानेर में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच चल रहा है। मंगलवार सुबह तक मौसम विभाग ने 19 शहरों में ही लू की चेतावनी जारी की थी। इनमें से भी सिर्फ जैसलमेर को रेड अलर्ट श्रेणी में रखा गया था लेकिन दोपहर होते-होते हीट स्ट्रोक का इतना भयंकर असर रहा है कि लगभग पूरे प्रदेश में ही लू चलने लगी और राजधानी जयपुर सहित 22 जिले इसकी चपेट में आ गए।


आज इन जिलों में हीट वेव अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने आज अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर और पाली में हीट वेव अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई जिलों में ऑरेंज स्तर का अलर्ट जारी किया गया है।


10 व 11 अप्रैल को हो सकती है बारिश
भीषण गर्मी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते कल से प्रदेश का मौसम कुछ बदल सकता है और गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश भी होने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में भूमि के पट्टे के नियमों में बड़ा बदलाव, अब निकाय भी जारी कर सकेंगे ई-पट्टा
  2. जयपुर बम ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, चार दोषियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
Exit mobile version