Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather: प्रदेश में 15 मई से हीटवेव का अलर्ट, आज 11 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather

Rajasthan Weather

जयपुर। राजस्थान में 15 मई से हीट वेव का दौर फिर शुरू होगा। पश्चिमी राजस्थान में तापमान में फिर से तेजी आनी शुरू हो चुकी है। वहीं पूर्वी राजस्थान में बीते 3 दिनों से आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। आज भी जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के 11 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी हुई है।


यह भी देखें


तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा का
अलर्ट
प्रदेश के 11 जिलों में आज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से पूर्वी हिस्से में लगातार आंधी और बारिश हो रही है। मंगलवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आंधी के साथ बारिश दर्ज की गई। आज बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा का अलर्ट जारी हुआ है। इसके बाद 15 मई से राजस्थान भीषण गर्मी का दौर फिर से शुरू होगा। प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आस-पास पहुंचेगा और हीट वेव्स चलेंगी। खास तौर पर इसका सबसे ज्यादा असर सीमावर्ती जिलों पर नजर आएगा। राजस्थान में मई की शुरुआत में पाकिस्तान से सटे बाड़मेर, जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया।


पारे की तपिश फिर से बढ़ने लगी
यहां अधिकतम पारा 47 डिग्री तक जा पहुंचा था। लेकिन इसके बाद प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई जिससे तापमान में तेज गिरावट आई। लेकिन अब पारे की तपिश एक बार फिर से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 43 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में आर्द्रता की मात्रा 30 से 50 प्रतिशत के बीच है।


अधिकतम पारे में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने के आसार
बीते 24 घंटों में प्रदेश के तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में अधिकतम 39.1 डिग्री, भीलवाड़ा में 38.5 डिग्री, अलवर में 40.8 डिग्री, जयपुर में 40.1 डिग्री, पिलानी में 41.6 डिग्री, सीकर में 37.2 डिग्री और कोटा में 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर में 42.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.7 डिग्री, जोधपुर में 40.4 डिग्री तथा गंगानगर में 42.8 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।


यह भी पढ़ें

  1. 10वीं के रिजल्ट में अजमेर रीजन का दिखा दम, 95.44% के साथ देश में छठा स्थान
  2. अब जयपुर में होंगे तीन आईपीएल मुकाबले, सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी किया
Exit mobile version