Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Weather Alert: कड़कड़ाती ठंड में बेहाल करेगी बारिश, ओलावृष्टि देगी बड़ा झटका

IMD Weather Alert

IMD Weather Alert

जयपुर। मौसम केंद्र के अनुसार मकर संक्रांति पर राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके असर से 14 और 15 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाल के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदले मौसम ने ठिठुरन बढ़ा दी है। शनिवार को शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी कहीं कहीं जारी रहा। इससे दिन का तापमान गिर गया। अधिकतर शहरों में दिन व रात के तापमान में अंतर कम हो गया है। दिन और रात में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है।


यह भी देखें


बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं

मौसम केंद्र के अनुसार मकर संक्रांति पर प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके असर से 14 और 15 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाल के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम केंद्र ने अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। इधर, बीते 24 घंटे में चूरू के सादलपुर में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं जोधपुर शहर में रविवार को जाड़ा जोरों पर रहा। तीखी ठंड के कारण हाथ और पैरों की अंगुलियों में गलन शुरू हो गई। बर्फीली हवा शरीर को बेधकर तीर सी चुभ रही थी। इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया।


रविवार को कोल्ड डे घोषित
यह सबसे ठंडा दिन रहा। अगर रात का पारा एक डिग्री और कम होता तो मौसम विभाग रविवार को कोल्ड डे घोषित कर देता। शनिवार रात 9 बजे से वातावरण में आपेक्षिक आद्रता 100 प्रतिशत पहुंच गई। बाहर रखी गाड़ियों की सीटें गीली हो गईं। रात 2 बजे तक ओस गिरी। इसके बाद कोहरा छाने लगा। मौसम विभाग के अनुसार तड़े 4 बजे से घना कोहरा शुरू हो गया था। विजिबिलिटी 500 से 1000 मीटर के बीच रह गई।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में ग्राम पंचायतों की बदलेगी सीमा! इस आधार पर होगा पुनर्गठन, आदेश जारी
  2. हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रेनी एसआई की पोस्टिंग-ट्रेनिंग पर लगाई रोक
Exit mobile version