Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Politics : राजस्थान में चरणबद्ध भी हो सकते हैं निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

Municipal Elections

Municipal Elections

जयपुर। राजस्थान सरकार प्रदेश में नगरीय निकाय (नगर निगम, परिषद व पालिका) चुनाव नवम्बर में कराने की तैयारी में है। स्वायत्त शासन विभाग की मंशा एक ही माह में एक ही दिन चुनाव कराने की है, इसी आधार पर तैयारी की जा रही है।


यह भी देखें


अंतिम चरण में है आपत्तियों के निस्तारण

हालांकि, स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट किया है कि एक साथ चुनाव का मतलब यह नहीं कि एक ही दिन में सभी जगह चुनाव हों। राज्य निर्वाचन आयोग को लगता है कि एक दिन में यह संभव नहीं है तो उसे 15-20 दिन के भीतर चरणबद्ध तरीके से भी करा सकता है। लेकिन चुनाव एक साथ होना ही कहलाएगा।


परिसीमन और पुनर्गठन का कार्य तेजी से
गौरतलब है कि राजस्थान में सभी नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन और पुनर्गठन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से तैयार प्रस्ताव पर आम जनता से आपत्तियां मांगी गई थी। इन आपत्तियों के निस्तारण का काम अंतिम चरण में है।


यह भी पढ़ें

  1. 25 मई से नौतपा शुरू, 9 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में , भीषण गर्मी का होगा प्रकोप
  2. मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा संभव, सीएम दिल्ली रवाना
Exit mobile version