Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस का 76वां स्थापना दिवस समारोह 15 से, 16 अप्रैल को सीएम लेंगे सलामी

Rajasthan Police

Rajasthan Police

जयपुर। राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यभर में 15 से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय समारोह आयोजित किए जाएंगे। मुख्य राज्य स्तरीय आयोजन 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) जयपुर में किया जाएगा। जहां, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को सम्मानित करेंगे।


यह भी देखें


पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान

समारोह की श्रृंखला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक संध्या, खेल प्रतियोगिताएं, बच्चों के पुलिस थानों के दौरे, पुलिस बैंड डिस्प्ले, पौधारोपण और सेमिनार जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय परेड में आरपीए, आरएसी की चतुर्थ एवं पंचम बटालियन, हाड़ी रानी बटालियन, एसडीआरएफ, जीआरपी, एमबीसी, ईआरटी, जयपुर पुलिस आयुक्तालय की निर्भया स्कवॉड, यातायात और सामान्य पुलिसकर्मियों की प्लाटून सहित कुल 11 प्लाटून भाग लेंगी। मुख्यमंत्री शर्मा परेड के बाद 18 पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक और 40 को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान करेंगे। अन्य सेवा चिह्न संबंधित यूनिट स्तर पर वितरित किए जाएंगे।


पुलिस बैंड प्रदर्शन व सेमिनार
16 अप्रैल को जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर राजस्थान पुलिस का बैंड डिस्प्ले होगा। 17 अप्रैल को आरपीए में ‘नए आपराधिक कानून-2023: कार्यान्वयन और चुनौतियां’ और ‘क्रिप्टोकरेंसी जांच’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक संध्या और बड़ाखाना होगा। परेड समारोह में ऐसे आमजन, जिन्होंने आपात स्थिति में पुलिस का सहयोग किया हो, रिटायर्ड पुलिसकर्मी, CLG और शांति समिति के सदस्य भी आमंत्रित किए जाएंगे।


समारोह की रूपरेखा और समितियां गठित
पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के निर्देशन में समारोह की तैयारियों के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। इनमें परेड, अलंकरण, प्रचार, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमंत्रण, बैंड डिस्प्ले और ट्रांसपोर्ट सहित सभी पहलुओं की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। समारोह की शुरुआत 15 अप्रैल को राज्यभर में रक्तदान शिविरों और स्वच्छता अभियानों के साथ होगी। साथ ही, बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए थानों की विजिट कराई जाएगी।


यह भी पढ़ें

  1. खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक, बीच मैदान में घुसे दो युवक, एक कोहली तक पहुंचा
  2. आदिवासी युवाओं से छपवाए जाली नोट और बाजार में चलवाए, सरगना कर्नाटक से गिरफ्तार
Exit mobile version