Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: जयपुर सहित राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, जानें किसकी है ये हरकत

North Western Railway

North Western Railway

पवन कुमार खत्री/हनुमानगढ़। जयपुर रेलवे स्टेशन (Jaipur Railway Station) सहित प्रदेश के आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक (Hanumangarh Station Superintendent) को धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी के बाद रेलवे प्रशासन सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमकी भरा पत्र जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से लिखा गया है, जो हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिये भेजा गया है। जयपुर जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।


यह भी देखें


8 रेलवे स्टेशनों को 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी

जानकारी के मुता​बिक हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिये धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में जयपुर सहित 8 रेलवे स्टेशनों को 30 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जयपुर (Jaipur)सहित जोधपुर(Jodhpur), बीकानेर (Bikaner), अलवर(Alwar), गंगानगर(Ganganagar), हनुमानगढ़ (Hanumangarh), बूंदी (Bundi) और उदयपुर सिटी (Udaipur City) रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।


जम्मू-कश्मीर में मारे गए जिहादियों की मौत का बदला
अज्ञात व्यक्ति जंक्शन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को चिट्ठी सौंप गया था। पत्र पीले रंग के लिफाफे में था, पत्र पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस (Hanumangarh Post Office) की 30 सितम्बर की मोहर लगी हुई है। पत्र लाईनदार पुराने कागज पर लिखा हैं। पत्र में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) का जिक्र है। लिखने वाले ने खुद को बताया एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी जम्मू-कश्मीर (Area Commander Mohammad Salim Ansari Jammu and Kashmir) बताया है। लिखा है कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए जिहादियों की मौत का बदला लेंगे। पत्र में 30 अक्टूबर को हनुमानगढ़ के अलावा कई रेलवे स्टेशन तथा 2 नवम्बर को उज्जैन महाकाल मंदिर, जयपुर के कई धार्मिक स्थान सहित कई जगहों को उड़ाने की धमकी दी गई है।


रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण (Chief Public Relations Officer Captain Shashi Kiran) ने कहा कि धमकी भरे पत्र को लेकर जीआरपी जांच कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई। जयपुर जंक्शन पर भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही। हालांकि, अभी तक कहीं भी कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।


जयपुर के धार्मिक स्थलों पर भी ब्लास्ट की धमकी
इसके अलावा राजधानी जयपुर के धार्मिक स्थलों पर भी ब्लास्ट की धमकी मिली है। राजस्थान को साथ-साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भी कुछ रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा पत्र जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी के नाम से लिखा गया है, जो हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को डाक के जरिये भेजा गया है।


धमकी मिलने से मचा हड़कंप
राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर बीएसएफ, जीआरपी, आरपीएफ (BSF, GRP, RPF) और पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा जयपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।


यह भी पढ़ें

  1. कोटा संभागीय आयुक्त IAS Rajendra Vijay के ठिकानों पर ACB का छापा, जानें क्यों हुई कार्रवाई?
  2. जब प्रधानमंत्री ने ही रुकवा दिया था बेटे का प्रमोशन, शास्त्री जी के फैसले जो मिसाल बन गए
Exit mobile version