Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: विद्या भारती से पढ़े छात्र चंद्रयान-3 की लांचिंग टीम का हिस्सा: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

science fair

science fair

धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर । देश के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्या भारती सबसे बेहतर है। ये कहना है राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) का। दिलावर ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से जयपुर में करीब 17 साल बाद आयोजित हुए विज्ञान मेले के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ये बात कही। साथ ही कहा कि यहां आए मॉडल छात्रों और युवाओं में नई सोच और नई प्रेरणा विकसित करेंगे। इस दौरान दिलावर ने छात्रों की ओर से तैयार किए गए चंद्रयान-3 के मॉडल को देखा और उसकी सराहना भी की। साथ ही प्रदेश में हुए उपचुनाव में सभी सात सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त भी नजर आए।


यह भी देखें


विज्ञान मेले में 165 मॉडल प्रदर्शित

जयपुर के जवाहर नगर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में बुधवार को विज्ञान मेले का आगाज हुआ। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से ये 22वां विज्ञान मेला (22nd science fair) आयोजित किया जा रहा है। जिसमें देश भर से करीब 550 छात्र भाग ले रहे हैं। यहां इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, मशीन लर्निंग, नैनोटेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े हुए 165 मॉडल छात्रों और युवाओं के बीच प्रदर्शित किए जाएंगे। 16 नवंबर तक चलने वाले विज्ञान मेले के उद्घाटन सत्र में प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी पहुंचे।


विद्या भारती से पढ़े छात्र चंद्रयान-3 की लांचिंग टीम का हिस्सा
शिक्षा मंत्री ने विद्या भारती के नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि इस विज्ञान मेले में सभी मॉडल नई सोच उत्पन्न करेंगे और युवाओं को नई प्रेरणा देंगे। उन्होंने बताया कि विद्या भारती से पढ़े छात्र चंद्रयान-3 की लांचिंग टीम का हिस्सा(Part of Chandrayaan-3 launching team) रहे। वे सभी बधाई के पात्र हैं। ऐसे छात्रों को नियमित प्रोत्साहित किया जाता है, तभी वो आगे बढ़ते हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि संस्कारों की दृष्टि से और शिक्षा की दृष्टि से ये सर्वश्रेष्ठ संस्थान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकारी स्कूलों में भी इसी तरह की संस्कार युक्त शिक्षा देने का प्रयत्न कर रहे हैं। इसमें आगे बढ़ रहे हैं, सफलता भी मिल रही है। इस दौरान उन्होंने 14 नवंबर बाल दिवस की भी सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और निरोगी काया की कामना की। इससे पहले उन्होंने सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं की ओर से तैयार किए गए चंद्रयान 3 के मॉडल को भी देखा और इसकी जमकर सरहाना भी की।


बीजेपी सात के सात सीट जीतेगी
वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री ने प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि हरियाणा का जब चुनाव हो रहा था तब सभी कांग्रेसी बल्ले बल्ले हो रहे थे। और मुख्यमंत्री बनने के लिए लड़ रहे थे। उनको ऐसा लगता था कि वो जीत रहे हैं। परिणाम में ढाक के तीन पात रहे। यहां भी बीजेपी सात के सात सीट जीतेगी। इसमें कोई दो राय नहीं। जब तक रिजल्ट नहीं आएंगे तब तक कांग्रेस कूदती रहेगी। इस दौरान उन्होंने देवली-उनियारा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की ओर से एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना पर कहा कि ये ठीक नहीं हुआ।


विद्या भारती शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास
वहीं विज्ञान मिले के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करती है। जिससे समाज के हर क्षेत्र में विद्यार्थी आगे बढ़ने का प्रयास करता है। आपको बता दें कि इस विज्ञान मेले में गुरुवार को डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक पहुंचकर प्रतिभागी छात्रों से वार्ता करेंगे। यहां छात्रों को डीआरडीओ के रिसर्च प्रोजेक्ट्स और डीआरडीओ में वैज्ञानिक कैसे बन सकते हैं इसकी जानकारी भी देंगे।


यह भी पढ़ें

  1. सर्दी से पहले घने कोहरे की जद में पश्चिमी राजस्थान, आबू में पारा 10 डिग्री से नीचे
  2. पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, अब आमजन को कम कीमत पर मिलेंगी दवाइयां
Exit mobile version