Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर शुरू, युवा चेहरों को आगे लाने की तैयारी, हो सकते हैं बड़े बदलाव

Congress Begins Appointment

Congress Begins Appointment

जयपुर। कांग्रेस देश भर में संगठनात्मक नियुक्तियों और बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। राजस्थान में भी जल्द ही संगठन में कई अहम नियुक्तियां और कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। प्रदेश में कांग्रेस संगठनात्मक रूप से फिर से सक्रिय नजर आने लगी है। इसकी वजह यह है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने देश में संगठनात्मक नियुक्तियों के साथ बदलाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ऐसे में राजस्थान में कांग्रेस के नेता संगठन में अहम जिम्मेदारी लेने के लिए बड़े नेताओं से लेकर दिल्ली तक के फेरे लगा रहे हैं।


यह भी देखें


संगठन में युवा चेहरों को आगे बढ़ाने की तैयारी

सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में भी कांग्रेस कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। उड़ीसा में नए पीसीसी चीफ की नियुक्ति की गई है। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस उदयपुर डिक्लेरेशन वाले फार्मूले पर कुछ आगे बढ़ती नजर आ रही है और संगठन में युवा चेहरों को आगे बढ़ाने की तैयारी में है। राजस्थान कांग्रेस में लंबे समय से संगठनात्मक फेरबदल नहीं हुए हैं। इनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी से लेकर जिलों में नए अध्यक्षों की तैनाती भी शामिल है। विधानसभा और लोकसभा में पूरी तरह निष्क्रिय रहे पदाधिकारियों की संगठन के पदों से छुट्टी होनी है। वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस के पद पर भी नए अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द होगी। इसके साथ ही लंबे समय से भंग पड़े विभाग और प्रकोष्ठों का भी पुनर्गठन होना है।


नियुक्तियों को लेकर जल्द ही फीडबैक बैठकें
पीसीसी के स्तर पर भी पिछले दिनों कुछ नियुक्तियां की गई हैं। अभी ब्लॉक, बूथ और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति भी प्रदेश स्तर पर जल्द ही शुरू की जाएगी। इसे लेकर तैयारियां भी हो रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नई नियुक्तियों को लेकर जल्द ही जिलों में फीडबैक बैठकें बुला सकते हैं।


यह भी पढ़ें

  1. संसद के दोनों सदनों में वक्फ बिल संबंधी JPC की रिपोर्ट पेश, खरगे बोले- फर्जी रिपोर्ट नहीं मानेंगे
  2. वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया नया आयकर बिल; क्या बदलेगा, जानें
Exit mobile version