Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Mock Drill: बॉर्डर जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और गंगानगर सहित यहां होगी मॉक ड्रिल, 27 शहरों के नाम शामिल

Rajasthan Mock Drill

Rajasthan Mock Drill

जयपुर। बॉर्डर जिलों बाड़मेर, जैसलमेर और गंगानगर सहित राजस्थान के कई जिलों में मॉक ड्रिल होगी। इनमें 27 शहरों के नाम शामिल हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संभावित हमले की स्थिति में देश के कई राज्यों में सात मई से मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। इनमें राजस्थान के 27 शहरों के नाम शामिल हैं।


यह भी देखें


इन शहरों में होगी मॉक ड्रिल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सात मई से देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साल 1971 के बाद देश में पहली बार सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित होगी।


सात मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल
जानकारी के अनुसार, सात मई को देश के 244 जिलों में यह मॉक ड्रिल आयोजित होगी। इनमें राजस्थान के 27 शहर शामिल हैं। मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर आज केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्तर पर राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक चल रही है। इसके बाद सभी राज्य अपने स्तर पर सुरक्षा संबंधित मानक की गाइड लाइन जारी करेंगे। राजस्थान में मॉक ड्रिल इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां जैसलमेर, बाड़मेर और गंगानगर जिलों की सीमा पाकिस्तान से लगती है।


यह भी पढ़ें

  1.  शिक्षा विभाग ने अचानक भेजे अधिकारी, फीस-RTE पर जयपुर के स्कूलों की खुली पोल
  2. SI भर्ती परीक्षा रद्द करने का सरकार के पास आखिरी मौका हाईकोर्ट ने दिया 15 मई तक का अल्टीमेटम
Exit mobile version