जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं (आइसीडीएस) में 416 महिला पर्यवेक्षक को नियुक्ति मिली है। इसमें 216 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला पर्यवेक्षक के रूप में भर्ती किया गया। वहीं, सीधी भर्ती से 200 महिला पर्यवेक्षकों को चुना गया। इसके लिए आइसीडीएस विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी देखें
416 कार्मिक की पोस्टिंग मिली
आइसीडीएस निदेशक ओपी बुनकर ने बताया कि विभाग में 416 कार्मिक की पोस्टिंग मिली है। इसमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोटे से 216 कार्यकर्ताओं को महिला पर्यवेक्षक के रूप में भर्ती किया गया है। इन कार्मिकों की पोस्टिंग से विभाग के कार्यों का संपादन और मॉनिटरिंग आसानी से हो सकेगी।
तथ्यात्मक सूचनाएं भरने के निर्देश
उन्होंने बताया कि सभी सीडीपीओ को आदेश में दिए निर्देशानुसार कार्मिकों की पर्सनल फाइल का संधारण करने और कार्मिकों की सर्विस बुक भी समय पर बनाकर उसमें तथ्यात्मक सूचनाएं भरने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें
- एक मंदिर ऐसा भी जहां माता जब प्रसन्न होती है तब करती है अग्नि स्नान
- पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट जारी, अभी से 40 के पार पहुंचा पारा
Mahendra Mangal