Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan ED Raid: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर ED की छापेमारी, जयपुर में चल रहा सर्च ऑपरेशन

Pratap Singh Khachariyavas

Pratap Singh Khachariyavas

जयपुर। राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर में सिविल लाइन्स स्थित आवास पर मंगलवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी (ED Raid) जारी है। ईडी की टीम इस वक्त कांग्रेस नेता के घर में मौजूद हैं और जांच पड़ताल कर रही हैं।


यह भी देखें

पीएसीएल में वित्तीय अनियमितताओं की हो रही है जांच
जानकारी के अनुसार पीएसीएल में वित्तीय अनियमितताओं की हो रही है जांच। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह का पीएसीएल से बताया जा रहा है संबंध। राजस्थान सहित देश भर में पीएसीएल कंपनी के खिलाफ ED कर रही है जांच। इस रेड के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन राजस्थान की राजधानी में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। कांग्रेस के नेताओं की अगल-अलग प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। जानकारी के मुताबिक, प्रताप सिंह खाचरियावास इस मकान में अपने बड़े भाई करण सिंह के साथ रहते हैं। ईडी रेड की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता के समर्थक उनके घर के लिए रवाना हो गए हैं।


चिट फंड मामले में कार्रवाई- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह कार्रवाई चिट फंड मामले में की है. यह पचास हज़ार करोड़ के निवेश से जुड़ा मामला है, जिसमें प्रताप सिंह की भूमिका बताई जा रही है. इस संबंध में प्रताप सिंह को पहले भी मिल ED का सम्मन मिल चुका है और घर पर रेड जारी है।


यह भी पढ़ें

  1. कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने भाजपा नेता की शर्ट फाड़ी, कॉलर पकड़कर खींचा
  2.  राजस्थान में खुलेंगे नौकरी के द्वार, 6000 पदों पर होगी भर्ती; ग्राम पंचायतों पर मिलेगी नियुक्ति
Exit mobile version