Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan Budget Session: विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पेश, इसी सत्र में होगा पारित; 19 फरवरी को आएगा बजट

Rajasthan Budget Session

Rajasthan Budget Session

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही दो दिन बाद फिर शुरू हुई। जिसकी शुरुआत हंगामे के साथ हुई। अतिवृष्टि से प्रभावित फसल खराबे से जुड़े सवाल पर नोकझोंक हुई। वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने सरकार पर महंगा कोयला खरीदने का आरोप लगाया। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एक दिन बहस करा लो, कांग्रेस राज का पूरा चिट्ठा खोल दूंगा।


यह भी देखें


धर्मांतरण विरोधी बिल पेश

राजस्थान विधानसभा में आज मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने धर्मांतरण विरोधी बिल पेश किया। इस बिल को बजट सत्र में ही बहस के बाद पारित करवाया जाएगा। हालांकि, विधेयक के पारित होने की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी। बिल में लव जिहाद और जबरन धर्म बदलवाने पर 10 साल की सजा का प्रावधान है। यूनुस खान ने पूछा कि क्या डिडवाना में इंडस्ट्रियल एरिया में पीने का पानी और बिजली की अलग से व्यवस्था करेंगे। डंपिंग यार्ड को हटाने की सरकार क्या व्यवस्था करेगी। जिस पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जल्द ही पानी की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बिजली और डंपिंग यार्ड की समस्या को देखा जाएगा।


4 फरवरी को अवकाश रहेगा
प्रश्नकाल के दौरान पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने कहा किसानों को कब तक मुआवजा मिलेगा। लेकिन, पटेल को अपना दूसरा प्रश्न तक नहीं पूछने दिया गया। इस पर विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया है। पटेल के सवाल पर मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। तभी टीकाराम जूली ने कहा कि हमने पूछा कि कितने लोगों को मुआवजा मिला। मंत्री ने तो इस का कोई जवाब नहीं दिया है। इस पर विधानसभा में हंगामा देखने को मिला। विधानसभा में बीएसी का प्रतिवेदन रखा गया। दो बजे बाद आज अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा। 4 फरवरी को अवकाश रहेगा। 5 से 7 फरवरी तक अभिभाषण पर बहस होगी। फिर 8 से 18 फरवरी तक अवकाश रहेगा। 19 फरवरी को राजस्थान का बजट आएगा।


यह भी पढ़ें

  1. RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी जारी, आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि पांच फरवरी
  2. TV से लेकर मोबाइल तक होंगे सस्ते, पूरी दुनिया में बजेगा मेड इन इंडिया का डंका
Exit mobile version