Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Operation Sindoor: दिल्ली में एक और पाकिस्तान का जासूस गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने दबोचा, भरतपुर का रहने वाला है

Another Pakistani spy

Another Pakistani spy

जयपुर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में रहकर दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने चौकसी बढ़ा दी है। लगातार जासूसों की गिरफ्तारी के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (एनडीआर) को भी बड़ी कामयाबी मिली है। सेल की टीम ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में एक कासिम नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है।


यह भी देखें


कासिम का भाई भी है पाकिस्तानी जासूस

शुरुआती जानकारी के मुताबिक कासिम भरतपुर के डीग कस्बे का है। उसका भाई भी आईएसआई एजेंट था, जो फरार है। गिरफ्तार कासिम पाकिस्तान पिछले साल गया था और एक महीने रुका था। कासिम ने पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली। बकायदा इसने एक महीने जहां आईएसआई के हैंडलर और बड़े अफसरों ने ट्रेंड किया।


जयपुर से जुड़े हैं कासिम के लिंक्स
कासिम के बारे में पता चला है कि वो मौलवी है। इसके लिंक्स जयपुर से भी जुड़े हैं। कासिम ने कई लोगों को रेडिक्लाइज किया है। भारत में जिनकी तलाश जारी है। इस मामले में आने वाले दिनों में कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में कहर बरपाएगा मौसम, तेज आंधी और तूफान की चेतावनी जारी
  2. जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे ब्रिज का काम अधूरा, नई तारीख की घोषणा
Exit mobile version