Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Lawrence Vishnoi gang: लॉरेंस गैंग का कुख्यात शूटर आदित्य दुबई से गिरफ्तार, धमकी वाले कॉल्स का मास्टरमाइंड

Aditya Vishnoi gang

Aditya Vishnoi gang

जयपुर। राजस्थान सहित देश और विदेश में अपराध का बड़ा नेटवर्क खड़ा कर चुके लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक अहम गुर्गे आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। आदित्य विश्नोई गैंग को पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।


यह भी देखें


आदित्य को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद

लॉरेंस गैंग के कुख्यात शूटर आदित्य जैन को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। आदित्य का काम गैंग के लिए टारगेट ढूंढकर उन्हें फोन पर धमकाने का था। राजस्थान पुलिस को पिछले लंबे अरसे से शूटिंग और अन्य आपराधिक मामलों में इसकी तलाश थी। आदित्य को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद ली गई। इसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स को इनपुट मिला था कि आदित्य दुबई में बैठकर देश में थ्रेड कॉल दे रहा है। इसकी लोकेशन पता चलने पर एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स की इंटरपोल टीम, जिसे डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा लीड कर रहे थे ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए आदित्य को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक दुबई से अजय को सुबह 8 बजे जयपुर एयरपोर्ट लाया गया है। पहले अजय को पुलिस मुख्यालय ले जाया जा रहा है। इसके बाद इसे जयपुर से नागौर लेकर जाएंगे, जहां कोर्ट में इसकी पेशी होगी।


कैसे धरा गया आदित्य
लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे आदित्य के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। यूएई की पुलिस ने आदित्य के बारे में इंटरपोल रेफरेंस सीबीआई को दिया। सीबीआई की तरफ से राजस्थान पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद यूएई पुलिस ने आदित्य को डिटेन किया और राजस्थान पुलिस को एक टीम भेजने के लिए कहा। राजस्थान पुलिस की तरफ से एएसपी सिद्धांत शर्मा की अगुवाई में यूएई टीम भेजी गई जो आदित्य को कस्टडी में लेकर जयपुर पहुंची है।


यह भी पढ़ें

  1. इंतजार खत्म ! देर रात पशु परिचर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना परिणाम
  2. डाक घर की इस योजना में करें एक बार निवेश, हर महीने मिलने लगेगी 5,550 रुपये की पेंशन
Exit mobile version