Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Krishi Mandi News: 20 नई मंडियों और फूड पार्क के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन को मंजूरी, ऐतिहासिक फैसला

new food parks

new food parks

जयपुर। राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट वर्ष 2025-26 में घोषित सभी नई कृषि उपज मंडियों, गौण कृषि मंडियों एवं फूड पार्क के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन की स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय प्रदेश के कृषकों को समर्पित सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।


यह भी देखें


इन स्थानों पर विकसित होंगी नई मंडियां और फूड पार्क

सरकार ने स्पष्ट किया है कि इन परियोजनाओं के लिए आवश्यक भूमि संबंधित स्थानीय निकाय क्षेत्रों में भी बिना किसी शुल्क के आवंटित की जाएगी। संबंधित निकायों को 25 प्रतिशत डीएलसी दर पर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। राज्य के कई जिलों में कृषि अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए नवीन मंडियों की स्थापना की जा रही है, जिनमें बीदासर (चूरू), भिनाय, रूपनगढ़ (अजमेर), टपूकड़ा (अलवर), रामगढ़ (दौसा), नावां, खाटू खुर्द (नागौर), सीमलवाड़ा (डूंगरपुर), राजाखेड़ा (धौलपुर), रियाबड़ी (नागौर) शामिल हैं। साथ ही सिरोही, माखूपुरा (अजमेर), बर (पाली) में फल-सब्जी मंडियां और बनेठा (टोंक), मण्डार (सिरोही), बहरावण्डा कलां (सवाईमाधोपुर), नासिरदा (टोंक) व सेखाला (जोधपुर) में गौण कृषि मंडियों की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त, भरतपुर की प्रमुख अनाज एवं सरसों मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। वहीं, अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) में मिनी फूड पार्क और सांचौर (जालौर) में एग्रो फूड पार्क की भी स्थापना की जाएगी।


13.87 करोड़ की लागत से मंडियों में होंगे निर्माण कार्य
मुख्यमंत्री ने विभिन्न कृषि उपज मंडियों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 13 करोड़ 87 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की है। इसके तहत जयपुर की सूरजपोल मंडी, बूंदी और सीकर मंडियों में नवीन सम्पर्कसड़कों का निर्माण किया जाएगा। कोटा जिले की खातोली मंडी में नवीन भवन निर्माण, बूंदी की कापरेन गौण मंडी में चारदीवारी की मरम्मत और जोधपुर की बापिणी उपमंडी में चारदीवारी निर्माण के कार्य करवाए जाएंगे।


कृषक कल्याण कोष से कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को बड़ी राहत

सरकार ने कृषक कल्याण कोष से कृषि विभाग को 11.50 करोड़ रुपए और उद्यानिकी विभाग को 20 करोड़ रुपये की राशि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए हस्तांतरित करने की स्वीकृति भी प्रदान की है।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में बिजली की जबरदस्त डिमांड, कमी पूरा करेगा ये पावर प्लांट
  2. बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाली छात्राओं को मिलेंगे हजारों रुपये, ऐसे करें आवेदन
Exit mobile version