Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Kotputli Borewell Accident: मौत के गड्ढे में चेतना, कुछ खाया-पिया भी नहीं; रेस्क्यू में आ रही दिक्कतें

Kotputli Borewell Accident

Kotputli Borewell Accident

कोटपूतली। राजस्थान के कोटपूतली जिलें में 700 फीट गहरे बोरवेल में सोमवार से फंसी 3 वर्षीय चेतना का रेसक्यू अब तक नहीं हो सका है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें (NDRF and SDRF teams) हैं।


यह भी देखें


सभी एजेंसियां पूरा प्रयास कर रही हैं- SDRF

SDRF के एसआई रवि कुमार ने बताया कि बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
पहले ऐसे ऑपरेशन आमतौर पर सेना द्वारा किए जाते थे, लेकिन वर्तमान में NDRF और सिविल डिफेंस (NDRF and civil defense) के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। फिलहाल, सभी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में अपना पूरा प्रयास कर रही हैं।


कुछ खाया-पिया भी नहीं
राजस्थान के कोटपुतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी साढ़े तीन साल की चेतना को 20 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। बोरवेल की मिट्टी गीली होने की वजह से रेसक्यू में दिक्कतें आ रही है। हालांकि चेतना को नीचे ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है, लेकिन चिंता की बात यह है कि अब तक उसने कुछ खाया-पिया नहीं है। बोरवेल में डाले गए कैमरे में दिक्कत आने से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। हालांकि बचाव टीम में उम्मीद जताई है कि चेतना को जल्द रेस्क्यू कर लिया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1. कोटपूतली में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, रेस्क्यू जारी
  2. जयपुर में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, तीन दूल्हों को बना चुकी है शिकार; पहले करती है शादी फिर…
Exit mobile version