Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

KirodiLal Meena: ‘पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करता, सारी शक्तियां हराना चाहती थी, लेकिन…लाज रखी और…’

Dr. Kirodi Lal Meena

Dr. Kirodi Lal Meena

जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर से मुखर अंदाज में नजर आए। जिला मुख्यालय पर आयोजित मीणा समाज के एक कार्यक्रम में मीणा ने कहा कि चुनावों के दौरान सारी शक्तियां मुझे हराना चाहती थी। लेकिन सवाई माधोपुर की जनता ने मेरी लाज रखी और चुनाव जीता दिया।

यह भी देखें


कृषि विभाग की तस्वीर बदल दूंगा

उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं 45 साल से चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन जब- जब मैंने सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा और जीता, तब-तब गणेश जी की मेहरबानी रही और मैं मंत्री बना। किरोड़ी ने कहा कि आप लोगों ने जी जान से मुझे जिताया, लेकिन पर्ची ऊपर से आ गई तो मैं भी क्या करता, आप समझ सकते हैं क्या हुआ। इस दौरान किरोड़ी ने कहा कि मैंने मंत्री बनने के बाद ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, मुझे इस्तीफा दिए नौ महीनों से भी अधिक का वक्त हो गया है, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। अब ऊपर से मेरे को कहा गया है कि में काम करूं तो अब मैं काम करूंगा और इस तरह से काम करूंगा कि कृषि विभाग की तस्वीर बदल सकूं और प्रदेश सहित सवाई माधोपुर जिले के किसानों को कृषि विभाग की प्रत्येक योजनाओं का लाभ दिला सकूं।


कृषि के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाएंगें
किरोड़ी ने कहा कि अब वे पूरे पूरी मेहनत से काम करेंगे और प्रदेश के किसानों और जनता की समस्या का समाधान करेंगे और कृषि के क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को दूसरे राज्य में ले जाकर वहां की उन्नत तकनीति को समझने और जानने का प्रयास करेंगे, ताकि यहां के किसानों को लाभ मिल सके। गौरतलब है कि किरोड़ीलाल मीणा ने मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित मत्स्य जयंती एवं होली मिलन समारोह के दौरान मीणा समाज के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही।


यह भी पढ़ें

  1. खाटूश्याम जी मंदिर में विकास के लिए 87 करोड़ स्वीकृत, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
  2. जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट में मिले जिंदा बम मामले में बहस पूरी, अब 4 अप्रेल को विशेष कोर्ट सुनाएगी फैसला
Exit mobile version