Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jodhpur News: एम्स को बम से उड़ाने की धमकी कोरी अफवाह, नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

Threat to bomb AIIMS

Threat to bomb AIIMS

जोधपुर। जोधपुर एम्स को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद परिसर में मौजूद सभी व्यक्तियों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की सलाह दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने परिसर की जांच की लेकिन ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।


यह भी देखें


आरडीएक्स ब्लास्ट की धमकी भरा ईमेल

जिले के सबसे बड़े अस्पताल एम्स को आरडीएक्स ब्लास्ट की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह ईमेल दक्षिण भारत की अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से भेजा गया, जिससे मामले ने और भी गंभीर रूप ले लिया। धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से एम्स परिसर की गहन जांच की गई। हालांकि किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। मंगलवार देर रात जोधपुर एम्स के निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर यह धमकी भरा मेल आया। मेल में लिखा गया था कि एम्स अस्पताल को आरडीएक्स से ब्लास्ट कर उड़ाया जाएगा और परिसर में मौजूद सभी वीआईपी व्यक्तियों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने की सलाह दी गई। ईमेल की गंभीरता को देखते हुए एम्स प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सुरक्षा घेरे में लिया और तलाशी अभियान चलाया। परिसर के हर कोने की गहन तलाश और आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच के साथ ही अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीमों ने परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और एम्स प्रशासन ने राहत की सांस ली, हालांकि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।


शरारती तत्व द्वारा फर्जी तरीके से भेजा गया मेल
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह धमकी भरा ईमेल अन्ना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के नाम से भेजा गया है। पुलिस को संदेह है कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा फर्जी तरीके से भेजा गया मेल हो सकता है। साइबर सेल की टीम ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई है। मेल भेजने वाले का IP एड्रेस ट्रैक किया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि वास्तव में मेल प्रोफेसर ने भेजा है या किसी ने उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया है।


तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
बहरहाल अस्पताल परिसर की तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में नहीं ले रही हैं। एम्स परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आने-जाने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह घटना किसी शरारती व्यक्ति की हरकत भी हो सकती है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से मेल भेजने वाले तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं।


यह भी पढ़ें

  1. राम जल सेतु लिंक परियोजना बदलेगी राजस्थान के 17 जिलों की सूरत, 3.25 करोड़ आबादी तक पहुंचेगा पानी
  2. फसल पर पड़ी मौसम की मार, बढ़ते तापमान से उपज कमजोर होने का खतरा, IMD ने दी चेतावनी
Exit mobile version