Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jhalawar News: भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार, मौके पर मौत

BJP leader murdered

BJP leader murdered

झालावाड़ । जिले के मंडावर गांव में आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।


यह भी देखें


अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया

पुलिस के अनुसार सुबह करीब 7 बजे सुरेंद्र मेवाड़ा मंडावर स्थित अपने खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हालात को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।


लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए थे
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मेवाड़ा लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए थे और मंडावर क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। उनका नाम झालावाड़ के बहुचर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में भी सामने आया था। इस मामले में मेवाड़ा सहित छह आरोपियों को ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे बाद में राजस्थान हाईकोर्ट ने स्थगित कर सभी आरोपियों को जमानत दे दी थी।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में लाडो प्रोत्साहन योजना में मिलेंगे 1.50 लाख रुपए, जानें क्या है प्रक्रिया?
  2. जेईई एडवांस्ड में कोटा के रजित की पहली रैंक, टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह
Exit mobile version