Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News : जनता ने पर्ची और खर्ची वाली कांग्रेस को नकारा-प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया politics news

Dr. Satish Poonia

Dr. Satish Poonia

जयपुर । हरियाणा विधानसभा की स्थिति कमोबेश साफ हो गई है। भाजपा बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 36, इनेलो ने 2 और तीन निर्दलीय विधायकों ने जीत दर्ज की है। हालांकि आदमपुर विधानसभा सीट पर अभी पेंच फंसा हुआ है, लेकिन अभी तक के रुझानों में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिखाई दे रही है।

यह भी देखें

जनता ने कांग्रेस को नकारा

हरियाणा में हैट्रिक लगने के समाचार प्लस से खास बातचीत करते हुए हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के विश्वास से हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की खर्च और पर्ची को फिर से खारिज किया है।

पीएम मोदी की नीतियों की वजह से मिली जीत

जीत के श्रेय के सवाल पर पूनिया ने कहा कि जब कोई जीत होती है तो एक अकेले व्यक्ति की नहीं होती। एक टीम की होती है, लेकिन अकेले व्यक्ति के तौर पर यदि चर्चा करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां रही जिसकी वजह से आज हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

कांग्रेस केवल गॉसिप कर रही थी

पूनिया ने कहा कि हरियाणा सबसे पहले प्रयोगशाला बना था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर तमाम नीतियों का उनकी नीतियों के कारण साफ तौर पर हरियाणा के जीत हुई। कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि उनकी सिर्फ चर्चाएं थी, वह सिर्फ गॉसिप कर रहे थे, हकीकत नहीं थी।

राजस्थान के इन नेताओं ने संभाली कमान

हरियाणा चुनाव में प्रचार प्रसार और बीजेपी के पक्ष में मतदान और माहौल बनाने के लिए राजस्थान भाजपा के 30 से ज्यादा नेताओं ने कमान संभाली। इनमें मुख्य रूप से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, जोधपुर, झुंझनूं, सीकर, बीकानेर, दौसा जयपुर, अलवर, जिले के नेताओं ने जिम्मेदारी संभाली। इनमें विधायक गुरवीर सिंह बराड़, बाबा बालकनाथ, कुलदीप धनखड़, भैराराम सियोल, भागचंद सैनी, धर्मपाल गुर्जर शामिल है। इनके अलावा कई पूर्व सांसद पूर्व विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, पदाधिकारियों के नाम शामिल है। सभी की सार्थक प्रयासों से बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें

1- हरियाणा में तीसरी बार, भाजपा सरकार, टूटी गई कई परंपरा

2-कैलादेवी मंदिर के भंडारे में प्रसाद बांट से युवक ने अचानक चाकू से क्यों काटा गला

3-आमजन को जमीन से जुडे़ प्रकरणों में मिले त्वरित न्याय-सीएम भजन लाल

Exit mobile version