Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News: मौलाना पर नाबालिग का अपहरण कर फर्जी निकाह का आरोप, विधायक बालमुकुंद ने मदरसा जांच की उठाई मांग

MLA Balmukund Acharya

MLA Balmukund Acharya

जयपुर। जयपुर शहर में बिना सरकारी मान्यता के संचालित मदरसों में अवैध गतिविधियों और अनैतिक कृत्यों की शिकायतें लगातार हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज को मिल रही हैं। इसी क्रम में विधायक बालमुकुंदाचार्य को हवामहल के स्थानीय निवासियों द्वारा मदरसा नूर उल इस्लाम, जेपी कॉलोनी, टोंक वालों की बस्ती, जलमहल के सामने स्थित मदरसे के खिलाफ गंभीर शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत के अनुसार, मौलाना मुफ्ती सलीम पुत्र रईस द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर जबरन अपहरण कर फर्जी निकाह करने का आरोप लगाया गया है।


यह भी देखें


मदरसों की आड़ में आपराधिक गतिविधियों की जांच

शिकायत के अनुसार, उक्त मदरसे का राज्य सरकार या किसी अन्य संस्था से कोई पंजीकरण नहीं है। इसके अलावा, पूर्व में भी कई गरीब तबके की बच्चियों के साथ अनैतिक गतिविधियों, खाड़ी देशों से चंदा और हवाला के जरिए पैसा प्राप्त कर देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता, तथा जयपुर में तीन-तीन फर्जी आईडी बनाकर निवास करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही, जयपुर में बिना मान्यता के संचालित मदरसों की आड़ में हो रही आपराधिक गतिविधियों की जांच हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।


छतों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए रमजान के महीने में भी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने लाउड स्पीकर की तेज आवाज से आम जनता को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया था। इस संबंध में उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी चिंता व्यक्त की थी और छतों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की थी। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि “किसी सिरफिरे से विधायक जी को मुश्किल हो सकती है।” इसके जवाब में भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने इस बयान को अपने ऊपर किसी हमले और साजिश का संकेत बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।


यह भी पढ़ें

  1. लॉरेंस गैंग के गुर्गें आदित्य जैन को एक गलती पड़ी भारी, ऐसे AGTF के जाल में फंसा ‘टोनी’
  2. अष्टमी पर माता को जात देने पहुंचे श्रद्धालु, जोबनेर के ज्वाला माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
Exit mobile version