Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News: क्रिप्टो करंसी लूट का मास्टर माइंड जयपुर में गिरफ्तार, आईआईटी छात्र निकला आरोपी

Crypto currency robbery

Crypto currency robbery

जयपुर। क्रिप्टो करंसी लूट के मामले में जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आईआईटी का छात्र है।


यह भी देखें


साढ़े 4 लाख रुपये की क्रिप्टो करंसी ट्रांसफर करवाई

राजधानी जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिप्टो करंसी लूट के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिव्यांशु सिंह के रूप में हुई है, जो आईआईटी का छात्र है। आरोपी को थानाधिकारी श्यामसुंदर शर्मा के निर्देशन में पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार पीड़ित समीर खान ने नवंबर 2024 में सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। समीर को एक शख्स श्याम ने शेयर मार्केट में नौकरी दिलाने के नाम पर जयपुर बुलाया। जयपुर पहुंचने पर श्याम ने उसे अपने साथियों समेत एक गाड़ी में बैठाया, जिसमें पहले से दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। गाड़ी दौलतपुरा ले जाई गई, जहां करीब एक दर्जन लोग और मौजूद थे। इन लोगों ने समीर से मारपीट कर उसकी रकम छीन ली और उसके चाचा को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित को बचाने के एवज में आरोपियों ने उसके चाचा से साढ़े 4 लाख रुपये की क्रिप्टो करंसी ट्रांसफर करवा ली और रकम वसूलने के बाद समीर को छोड़ दिया।


आरोपी से पूछताछ
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिव्यांशु सिंह को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में इस गैंग के अन्य सदस्यों और वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।


यह भी पढ़ें

  1. अगले 48 घंटों में भीषण गर्मी के लिए तैयार रहें, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
  2. महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूलों में अब हिंदी मीडियम से भी होगी पढ़ाई, विभाग ने लिया फैसला
Exit mobile version