Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

IPL: जयपुर में IPL को लेकर आरसीए की वार्निंग, अगले मैच से पहले 10 लाख नहीं तो मशीनरी हटा लेंगे; जानें मामला

Rajasthan Cricket Association

Rajasthan Cricket Association

जयपुर। राजस्थान में IPL मैचों के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) व राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आरसीए ने एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल मैच को लेकर स्पोर्ट्स काउंसिल से उसे प्रति मैच 10 लाख रुपए का भुगतान करने को कहा है।


यह भी देखें


भुगतान आरसीए को मिलना चाहिए

जयपुर में आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) और राज्य खेल परिषद (स्पोर्ट्स काउंसिल) के बीच टकराव गहरा गया है। दरअसल, बीसीसीआई ने इस बार जयपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स काउंसिल को सौंपी है, जबकि आरसीए का दावा है कि आयोजन में जिन संसाधनों और मैनपावर का उपयोग किया जा रहा है, वे आरसीए के हैं। ऐसे में उनका भुगतान आरसीए को मिलना चाहिए। आरसीए की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और विधायक जयदीप बिहानी ने 13 अप्रैल को एसएमएस स्टेडियम में हुए आईपीएल मैच को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान आरसीए के ग्राउंड स्टाफ, मशीनरी और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल किया गया, लेकिन इसके एवज में कोई भुगतान नहीं किया गया। बिहानी ने चेतावनी दी कि यदि आगामी मैच से पहले भुगतान नहीं हुआ तो आरसीए अपनी मशीनरी हटा लेगा। उन्होंने प्रति मैच 10 लाख रुपये भुगतान की मांग की है।


तनातनी का असर आगामी आईपीएल मैचों पर
इस पूरे मामले में स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन का कहना है कि बीसीसीआई ने आयोजन की जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी है और सरकार की ओर से काउंसिल आयोजन करवा रही है। उन्होंने कहा कि आरसीए द्वारा संसाधनों और मैनपावर के बदले किराया मांगे जाने की जांच की जा रही है। अब देखना यह है कि इस तनातनी का असर आगामी आईपीएल मैचों पर पड़ता है या नहीं।


यह भी पढ़ें

  1. 3.8 फीट का दूल्हा और 3.6 फीट की दुल्हन, सोशल मीडिया पर बोले लोग- रब ने बना दी जोड़ी
  2. हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती! महबूबा मुफ़्ती की मांग को लेकर सरकार ने दिया ये जवाब
Exit mobile version