जयपुर। जैसलमेर के रामगढ़ में शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे पाकिस्तान की तरफ से फिर से ड्रोन हमला करने की कोशिश की गई लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने इसे विफल करते हुए ड्रोन को मार गिराया।
यह भी देखें
डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया
पाकिस्तान रह-रहकर भारतीय सीमा में ड्रोन से हमले कर रहा है लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि उसके हर हमले को विफल किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज सुबह 4:30 पाकिस्तान की तरफ से जैसलमेर के रामगढ़ में फिर से ड्रोन अटैक करने की कोशिश की गई लेकिन यहां तैनात डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया।
पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू
रामगढ़ सामरिक रूप से काफी संवेदनशील इलाका है। यहां थर्मल पॉवर स्टेशन है, जो पाकिस्तान के संभावित निशाने पर था। ड्रोन को गिराने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस हमले को नाकाम करने के बाद वायुसेना और थल सेना ने संयुक्त निगरानी को बढ़ा दिया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
सिविल विमानों के लिए हवाई रूट बंद
वहीं बॉर्डर के नजदीक गांवों से अब आबादी को पीछे की तरफ शिफ्ट किया जा रहा है। प्रशासन यहां पूरे अलर्ट पर है। सिविल विमानों के लिए हवाई रूट बंद कर दिया गया है। कई ट्रेनें भी यहां निरस्त कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें
- विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी हुए नाराज, पटेल पर हो सकती है सख्त कार्रवाई!
- तबादलों से बैन हटाया, सीमावर्ती जिलों में खाली पदों पर लगाए अफसर, तुरंत ज्वाइनिंग के आदेश
Mahendra Mangal