Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

कर्नाटक में बस रोककर सीट पर नमाज पढ़ने लगा ड्राइवर, पैसेंजर्स ने की शिकायत; अब लिया जाएगा एक्शन

state transport in Karnataka

state transport in Karnataka

नई दिल्ली। कर्नाटक में राज्य परिवहन की एक बस के चालक ने नमाज पढ़ने के लिए सड़क पर ही बस रोक दी और फिर सीट पर नमाज पढ़ने लगा। इस दौरान पैसेंजर्स ने बस ड्राइवर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।, जिसके बाद वो अब मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है। राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम को इस मामले को लेकर पत्र लिखा है।


यह भी देखें


बस की सीट पर बैठकर नमाज

वीडियो में व्यक्ति को बस की सीट पर बैठकर नमाज पढ़ते देखा जा सकता है। इस दौरान यातायात तेजी से गुजर रहा है। बस में कुछ पैसेंजर्स मौजूद थे, जो असहाय होकर यह सब देखते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना जावेरी के पास हुबली हावेरी मार्ग की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कुछ यात्रियों ने इस घटना की शिकायत की, जिसके बाद कर्नाटक राज्य परिवहन निगम ने जांच शुरू कर दी है। विभाग ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने उत्तर पश्चिमी कर्नाटक सड़क परिवहन निगम को इस मामले को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा, “सार्वजनिक सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों को कुछ नियमों और विनियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होता है।”


राज्य परिवहन निगम ने शुरू की जांच
अपने पत्र में मंत्री ने कहा, “भले ही सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है, लेकिन काम के वक्त को छोड़कर वो बाकी समय ऐसा कर सकते हैं। बस में यात्रियों के होने के बावजूद बीच रास्ते में बस रोककर नमाज अदा करना आपत्तिजनक है।” उन्होंने कहा, “वायरल वीडियो की तत्काल जांच करने और दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए।”


यह भी पढ़ें

  1. होटल में लगी भीषण आग, एक बच्चा सहित 4 लोगों की मौत, चार घायल अस्पताल में भर्ती
  2. राजस्थान में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन पर उलझन में हैं अफसर, गहलोत पर दिलावर का पलटवार
Exit mobile version