Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Halal Certification: हलाल सर्टिफिकेशन पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा- ये समुदाय विशेष के लिए रकम जमा करने का षड्यंत्र

MLA Balmukand Acharya

MLA Balmukand Acharya

जयपुर। राजधानी जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने हलाल सर्टिफिकेशन ( Halal Certification) पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि इस पूरे मामले में जांच की आवश्यकता है। अब सरिए और सीमेंट में भी हलाल लिखा जा रहा है। आखिर ऐसा करके क्या विशेष समुदाय के लिए रकम जमा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।


यह भी देखें


राजस्थान में हलाल ब्रांड क्यों

बता दें कि इस मामले में विधायक बालमुकंद आने वाले विधानसभा सत्र में सवाल उठाएंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय संत समिति की तरफ से इसको लेकर एक पत्र सरकार को लिखा जाएगा। पत्र में मांग की जाएगी कि राजस्थान में हलाल ब्रांड क्यों तैयार किया जा रहा है। नए-नए टैग कहां से आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि पहले से शाकाहारी और मांसाहारी भोजन के लिए सरकार ने टैग तय किए हैं। फिर ये हलाल का टैग कैसे तैयार हो रहा है। इसे कौन बना रहा है, सभी की जांच होगी।


घुमंतू जातियों का उत्थान हो
वहीं, बालमुकुंद आचार्य ने घुमंतू जातियों के उत्थान की भी बात की। उन्होंने कहा कि इस इन लोगों ने मुगलों के आक्रमण के समय एक रहकर देशहित में काम किया है। इन्होंने महाराणा प्रताप और रानी लक्षमी बाई के साथ मिलकर मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़ा पर कभी समझौता नहीं किया और अपने आप को बचाए रखा। इन लोगों को भी शिक्षा का अधिकार है। इनके उत्थान के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। इन लोगों को घर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए पीएम और मुख्यमंत्री आवास योजना है। इनके बच्चों को भी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर शिक्षा के लिए इन जातियों के बच्चे विदेश जाना चाहते हैं तो उनको ये सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।


यह भी पढ़ें

  1. ट्यूशन पढ़ाने वाले सरकारी टीचरों के लिए गाइडलाइन जारी, पढ़ लीजिए निर्देश नहीं तो होगा एक्शन
  2.  ‘मेरे जीवन में पुनः ये योग नहीं आएगा’, महाकुंभ स्नान के लिए कांस्टेबल ने ASP को लिखा पत्र
Exit mobile version