Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Government Jobs in Rajasthan: “90 हजार पदों पर शीघ्र होगी भर्ती”, CM भजनलाल का बड़ा एलान

Pattas distributed

Pattas distributed

मनोज शर्मा/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने कहा कि हमने आरपीएससी (RPSC) और कर्मचारी चयन बोर्ड (Staff Selection Board) से भी कहा कि परीक्षाएं जल्द कराएं। सालभर में एक लाख भर्तियां (one lakh vacancies) करेंगे, इससे कम नहीं होंगी, ज्यादा भले हो जाएं। राज्य सरकार ने 90 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती निकालने का फैसला किया है। इसके बाद प्रदेश के हर गांव में दो से तीन परिवार सरकारी नौकरी(Government Jobs) में होंगे। यह पद एक-दो साल में खाली नहीं हुए हैं, कई सालों से खाली पड़े हैं।


यह भी देखें


हर गांव में दो से तीन परिवार सरकारी नौकरी में

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने 90 हजार पदों पर शीघ्र भर्ती निकालने का फैसला किया है। इसके बाद प्रदेश के हर गांव में दो से तीन परिवार सरकारी नौकरी में होंगे। यह पद एक-दो साल में खाली नहीं हुए हैं, कई सालों से खाली पड़े हैं, लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (previous congress government) ने इन पदों को भरने की कोशिश नहीं की। मुख्यमंत्री विमुक्त घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू (free nomad, semi nomad) परिवारों को पट्टा वितरण को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।


कई लाभार्थियों के छलक पड़े आंसू
लाभार्थियों को पट्टे वितरित (Pattas distributed to beneficiaries) किए गए तो उनके साथ आए कई लोगों के आंसू छलक पड़े। लाभार्थियों ने कहा कि उनकी पीढ़ियों ने खानाबदोश जिंदगी (nomadic life) गुजार दी। अब उन्हें स्थायी तौर पर निवास का पट्टा मिला है।


‘पट्टा मिल गया बाकी सुविधा मिले तो बताना’
पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करीब 7 जिलों के लाभार्थियों से संवाद भी किया। सीएम ने पाली जिले के लाभार्थी हुक्माराम से बात की। लाभार्थी ने कहा कि पट्टा मिल गया। फिर कहा कि और कोई सुविधा मिले तो बताना। लाभार्थी के जवाब पर सीएम समेत कार्यक्रम में मौजूद सभी हंसने लगे। पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर(Panchayat Raj Minister Madan Dilawar), राज्य मंत्री ओटाराम देवासी (Minister of State Otram Dewasi) आदि मौजूद थे।


छुट्टियां और दे देंगे, परीक्षाएं जल्द कराओ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड से भी कहा कि परीक्षाएं जल्द कराएं। यह लोग छुट्टियों में ही परीक्षा करवाते हैं। वे कह रहे हैं कि अगले डेढ़-दो साल तक सभी छुट्टियों में परीक्षाओं की तिथि बुक हो गई है। उन्होंने कहा कि छुट्टियां और भी दे देंगे, पर परीक्षाएं जल्द कराओ। सालभर में एक लाख भर्तियां करेंगे, इससे कम नहीं होंगी, ज्यादा भले हो जाएं।


बिजली किल्लत कांग्रेस सरकार के कर्मों का दंड
प्रदेश में बिजली किल्लत (power shortage) को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कर्मों का दंड भोग रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने पिछले 5 सालों में एक यूनिट बिजली पैदा नहीं की, उल्टे समझौता कर लिया। चार रुपए की दर की बिजली उधार ली उसके बदले में हमें अब 10 रुपए की दर से बिजली लौटानी पड़ रही है। शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Chief Minister Ashok Gehlot) का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग आज ट्वीट करके हमें सलाह देने का काम करते हैं वो जरा अपनी सरकार के समय के ट्वीट भी देख लें, क्या करते थे। सीएम ने कहा कि राजस्थान 2027 तक बिजली बेचने वाला प्रदेश बन जाएगा और किसानों को भी दिन में बिजली देंगे।


यह भी पढ़ें

  1. अब आदमखोर पैंथर की खैर नहीं, थाग्रेट हंटर को मिली खात्मे की जिम्मेदारी
  2.  मंदिरों से हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्तियां, जानिए क्या है विवाद?
Exit mobile version