Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Gold Silver Rate : जयपुर में सोना स्टैंडर्ड एक बार फिर एक लाख रुपए पार, चांदी की कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Gold Standard Rate

Gold Standard Rate

जयपुर। भारत और पाकिस्तान में चल रहे विवाद के बीच एक बार फिर कीमती धातुओं की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड की कीमत एक बार फिर एक लाख रुपए को पार कर गई। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत बढ़कर 98 हजार 700 पर पहुंच गई है। इस हफ्ते की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। बीते तीन दिन कारोबारी सत्रों में सोने का भाव 4000 रुपए से अधिक बढ़ चुका है। 5 मई को यह 94,200 रुपए पर था।


यह भी देखें


सोना एक लाख सौ रुपए प्रति दस ग्राम हुआ

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में बढ़त जारी है, सोने का दाम 3400 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि वैश्विक तनाव बढ़ने के कारण लोग सुरक्षित समझे जाने वाले सोने में निवेश कर रहे हैं। इसके अलावा सोने के निवेशक अमेरिकी फेड के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। ब्याज दरों में कटौती से गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है। 2025 की शुरुआत से सोने ने निवेशकों को करीब 27 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जयपुर सर्राफा बाजार में सोना 800 रुपए बढ़कर एक लाख सौ रुपए प्रति दस ग्राम रहा।


सोने का भाव 3800-4000 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद
जेजेसी के पूर्व अध्यक्ष नितिन खंडेलवाल ने कहा की बदलती जियो पॉलिटिकल हालात पर बाजार की नजर है। चीन की इंश्योरेंस कंपनियां भी सोने की खरीदारी कर रही है। चीन के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है। उन्होंने आगे कहा कि यूके के साथ एफटीए होने से इंडस्ट्रीज को फायदा मिलेगा। यूके के साथ एफटीए होने से सोने के गहनों का एक्सपोर्ट बढ़ेगा। सोने का भाव 3800-4000 डॉलर तक पहुंच सकता है।


आरबीआई ने बढ़ाया भंडार
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में अपने भंडार में लगभग 25 टन सोना बढ़ाया है। केंद्रीय बैंक के पास अब अपने भंडार में 879.59 टन सोना है जबकि सितंबर 2024 के अंत में उसके पास 854.73 टन सोना था। वित्त वर्ष 2024-25 में केंद्रीय बैंक में अपने भंडार में सोने की मात्रा 57 टन और बढ़ाई, जिस अवधि के दौरान सोने की कीमतों में 30 फीसदी की तेजी देखी गई थी। कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 6 महीने पहले 9.32 फीसदी से बढ़कर मार्च 2025 के अंत तक 11.70 फीसदी हो गया।


यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें

  1. 20 लाख की रिश्वत मामले में विधायक जयकृष्ण पटेल को भेजा जेल, PA रोहित मीणा अभी भी फरार
  2. आज जारी होगा राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट, फरवरी में हुआ था एग्जाम
Exit mobile version