Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Gangster Lawrence Bishnoi: लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर आदित्य ने जयपुर के कितने व्यापारियों को धमकाया, SIT पूछताछ में सच आएगा सामने

Aditya's Dibba calling

Aditya's Dibba calling

जयपुर। दुबई से पकड़े गए आदित्य जैन ने जयपुर के कितने व्यापारियों को धमकी दिलवाई, इस संबंध में भी एसआइटी उससे पूछताछ करने में जुटी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे जयपुर के करीब एक दर्जन व्यापारियों व रसूखदारों को रंगदारी के लिए धमकी दे चुके हैं। अब इन पीड़ितों में से कितनों को आदित्य के डिब्बा कॉलिंग के जरिए इंटरनेट फोन किए गए। इसका अभी पता नहीं चल सका है। एसआईटी यह भी जांच कर रही है कि रसूखदारों से वसूली जाने वाली रकम को ठिकाने लगाने में आदित्य की भूमिका क्या रही।


यह भी देखें


रसूखदारों को धमकी दिलाने का काम

पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी आदित्य गैंग के सदस्यों के कॉल को डायवर्ट कर रसूखदारों को धमकी दिलाने का काम करता था। गौरतलब है कि आरोपी आदित्य से पूछताछ के लिए एडीजी दिनेश एमएन ने निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह, मनीष शर्मा, सुनील जांगिड़, उप निरीक्षक कमलेश चौधरी, हैड कांस्टेबल सन्नी जांगिड़, मोहन भूरिया व कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार को शामिल करते हुए एसआइटी बनाई है।


जयपुर में आदित्य से पूछताछ में जुटी एसआईटी
एसआइटी ने रविवार को आरोपी आदित्य को कुचामन कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 11 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। एसआइटी आरोपी को वापस जयपुर ले आई और उससे यहां पूछताछ की जा रही है। एजीटीएफ ने आरोपी को दुबई से जिस मामले में गिरफ्तार किया था, उस मामले में चार्जशीट पेश हो जाने पर कुचामन कोर्ट ने आरोपी आदित्य को जेल भेज दिया था।


यह भी पढ़ें

  1. गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा बॉयफ्रेंड, तो मिली खौफनाक सजा, अब आई उसकी मौत की खबर
  2. भारतीय लड़कों से शादी क्यों करना चाहती हैं पाकिस्तानी लड़कियां? मजहब बदलने को भी तैयार
Exit mobile version