Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

ड्रग माफिया सुनील यादव की अमरीका में हत्या, गोल्डी बरार-रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Drug mafia Sunil Yadav

Drug mafia Sunil Yadav

जयपुर। अमरीका के कैलिफोर्निया में ड्रग माफिया सुनील यादव (Drug mafia Sunil Yadav in California, America) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। ये दोनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। हाल ही में राजस्थान पुलिस ने सुनील यादव के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।


यह भी देखें


कभी लॉरेंस गैंग से जुड़ा था यादव

सुनील यादव कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था। गंगानगर में हुए पंकज सोनी हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। हालांकि इस हत्याकांड के बाद सुनील ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का साथ छोड़ दिया था। दो साल पहले सुनील नकली पासपोर्ट के जरिए अमरीका पहुंच गया था। वह पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप मंगवाकर दुनियाभर में आपूर्ति करता था।


गोदारा की चेतावनी
वहीं गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। इस संबंध में रोहित गोदारा का एक कथित पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें उसने लिखा कि मैं रोहित गोदारा-गोल्डी बरार(Gangster Goldie Brar and Rohit Godara) , आज कैलिफोर्निया में सुनील यादव को हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। इसने हमारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका हमने बदला लिया है। पोस्ट में आगे लिखा गया कि इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के यूथ को नशे का आदि बना दिया (Made the youth of Punjab, Haryana and Rajasthan addicted to drugs.) है। यह मौत से डरकर अमरीका भाग गया और वहां हमारे भाइयों की मुखबरी करने लगा। पोस्ट के अंत में गोदारा ने अपने सभी दुश्मनों को चेतावनी भी दी है।


यह भी पढ़ें

  1. 10वीं की छात्रा का अपहरण, स्कूल के बाहर कट्टा लगाकर कार में ले गए
  2. मंत्रिमंडल को लेकर सुगबुगाहट तेज, वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल भी दिल्ली में
Exit mobile version