जयपुर। जयपुर के मुहाना इलाके में 1.25 करोड़ रुपए के जेवर लूटने वाले गिरोह के सरगना देशराज मीणा को पुलिस ने 3000 किलोमीटर दूर केरल से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। जयपुर पुलिस ने उसे बापर्दा हिरासत में लिया है और जल्द ही पीड़ित आभूषण व्यापारी (jeweler) से शिनाख्त कराई जाएगी।
यह भी देखें
मुहाना इलाके में की थी वारदात
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद (DCP (South) Digant Anand) ने बताया कि 23 अक्टूबर की रात, आरोपी और उसके साथियों ने आभूषण व्यापारी रामकरण प्रजापत (Jeweler Ramkaran Prajapat) की कार पर हमला कर सोने-चांदी के जेवरात भरा बैग लूट ले गए थे। जबकि दूसरा बैग व्यापारी की कार में सीट के नीचे गिरने से बच गया था।
चार आरोपी पहले ही पकड़े
पुलिस ने वारदात के 72 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें मुहाना निवासी रोहित सैनी उर्फ रिंकू, गंगापुर सिटी निवासी अंकित मीणा, चाकसू निवासी दीपक बलाई और दौसा निवासी लोकेश सैनी थे। गिरोह का सरगना देशराज मीणा (26) गंगापुर सिटी के बामनवास का रहने वाला है। गिरोह के दो अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें
- राजस्थान उपचुनाव में जीते 7 विधायकों ने ली शपथ, MLA डांगा ट्रैक्टर से पहुंचे विधानसभा
- भगवान श्रीकृष्ण को सुदर्शन चक्र किसने दिया, इस अस्त्र को देने के पीछे क्या थी वजह
Mahendra Mangal