Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

बैंकों से गायब हुई 10, 20 और 50 के नोटों की गड्डियां, बाजारों में ले रहे मनमाने दाम, जानें क्या कहती है RBI Guideline

10-20-50 Note Shortage

10-20-50 Note Shortage

जयपुर। शादी-विवाह के मौसम में नेग देने व जश्न के माहौल में निकासी, बारात आदि स्थानों पर नोट लुटाने की वजह से लोग छोटे कड़क नोटों को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए शादी समारोहों में 10, 20 और 50 के नोटों की अच्छी खासी मांग रहती है। इन छोटे नोटों की गड्डियां सहजता से नही मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के बाजारों में भी 10, 20 और 50 रूपए की गड्डियां मनमाने दामों पर बेची जा रही है। 10 के नोट की गड्डी 1000 रुपए की जगह 1600 में बेची जा रही है, वहीं 20 रुपए के नोट की गड्डी 1400 तथा 50 के नोट की गड्डी 1300-1400 रुपए में बेची जा रही है।


यह भी देखें


निमन्त्रण कार्ड देखकर नोटों की गड्डियां दी जाएं

दुकानदार महासंघ के जिलाध्यक्ष ललितमोहन खण्डेलवाल ने बताया कि शादी विवाह के आयोजकों को शादी का निमन्त्रण कार्ड देखकर बैंक द्वारा उन्हें पर्याप्त मात्रा में 10, 20 एवं 50 रूपए के नोटों की गड्डियां उपलब्ध करवाई जाएं।


नोटों की गड्डियां नही मिल पा रही
शहर के एसबीआई, बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया (City SBI, Bank of Baroda, Punjab National Bank, Bank of India) आदि बैंकों सहित लगभग सभी बैंक शाखाओं में 10, 20 और 50 रूपए के नोटों की गड्डियां नही मिल पा रही है। यहां तक की सभी बैंक शाखाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले लीड बैंक में भी इन नोटों की गड्डियां नही मिल पा रही है। बैंक अधिकारी ने बताया कि बैंक में सिर्फ पुराने नोट ही मिल पा रहे हैं।


नए नोटों की माला भी बाजार में हुई महंगी

कड़क नोटों के अलावा दूल्हा-दुल्हन को पहनाई जाने वाली नोटों की माला भी महंगी हो गई है। सर्राफा बाजार क्षेत्र के एक दुकानदार ने बताया कि 10 रुपए के 10 नोटों की एक माला 180 रुपए, 20 के 25 नोटों की माला 700 और 50 के 20 नोटों की माला 1200 रुपए में मिल रही है। इसी प्रकार 10, 20 एवं 50 के नोटों की कड़क गड्डियां बेचने वाले दुकानदार इन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।


यह भी पढ़ें

  1. सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के गेट पर फायरिंग; पकड़ा गया हमलावर
  2. जयपुरी रजाइयों का सालाना कारोबार 300 करोड़, इस खासियत के चलते देश-विदेश में बढ़ी डिमांड
Exit mobile version