Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Bharatpur News : लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी

Lawrence Vishnoi

Lawrence Vishnoi

भरतपुर। भरतपुर शहर में एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Vishnoi) के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई है। फोन पर भेजे गए मैसेज में रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।


यह भी देखें

50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी
शहर के कुम्हेर गेट निवासी विवेक शर्मा (Vivek Sharma, resident of Kumher Gate) से लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है, साथ ही पीड़ित को कॉल और मैसेज कर धमकी दी गई है कि यदि रकम नहीं दी गई, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। मामले को लेकर विवेक शर्मा ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


धमकी भरा कॉल और मैसेज
पीड़ित विवेक शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 50 लाख रुपये की मांग की थी। जब उन्होंने कॉल काट दिया, तो धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें लिखा था- आगे के मैसेज विश्नोई ग्रुप से मिलेंगे(Further messages will come from Vishnoi Group) । इसके बाद 23 नवंबर को एक और मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि 50 लाख रुपये तैयार रखना, कल फोन करेंगे, पैसा नहीं दिया तो गोली मार दी जाएगी। लॉरेंस विश्नोई गिरोह, जय श्री राम


जल्द ही आरोपी की होगी गिरफ्तारी
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संबंधित नंबरों की तकनीकी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


विशेषज्ञों ने उठाए सवाल
मामले की जांच कर रहे विशेषज्ञों का मानना है कि रंगदारी मांगने का तरीका लॉरेंस विश्नोई गैंग के तरीके से मेल नहीं खाता। गैंग आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय नंबरों का उपयोग करता है, जबकि इस मामले में भारतीय नंबर से कॉल और साधारण टेक्स्ट मैसेज का उपयोग किया गया है।


शहर में फैली दहशत
इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और किसी को डरने की जरूरत नहीं है।


यह भी पढ़ें

  1. संसद का शीतकालीन सत्र आज से, वक्फ बिल समेत 16 विधेयक लिस्ट में
  2. BAP सांसद राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, अंतिम दो-तीन राउंड में हमारे साथ हुआ ‘खेला’
Exit mobile version